क्या लिया फैसला?
पाकिस्तान में बांग्लादेश के उच्चायुक्त इकबाल हुसैन ने शनिवार को लाहौर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में व्यापारिक समुदाय को बताया कि बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री और मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने पाकिस्तानी मिशन प्रमुखों के लिए वीजा जारी करते समय ढाका से मंजूरी लेने की अनिवार्यता को हटा दिया है।बांग्लादेश और पाकिस्तान की बढ़ती नजदीकी
पाकिस्तान की डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक हुसैन ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को आगे बढ़ाने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश एशिया का एक अहम उपभोक्ता बाजार है, और पाकिस्तान के पास इसका दोहन करने की क्षमता है। राजनयिक ने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच व्यापार की संभावनाएं अभी भी काफी हद तक हैं और पाकिस्तान इसका लाभ उठा सकता है। अपने बयान में इकबाल हुसैन ने क्षेत्रीय व्यापार और सहयोग के लिए अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस की कोशिशों का भी जिक्र किया। इतना ही नहीं उन्होंने दक्षिण एशियाई देशों के बीच ज्यादा से ज्यादा सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी के लिए अवसर पैदा करना और आपसी व्यापार, सहयोग में आने वाली समस्याओं को दूर करना पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों की ही जिम्मेदारी है।