खून की नदियाँ बहाने की दी धमकी
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हमले के कुछ देर बाद ही चीन को एक बड़ी धमकी भी दी है। आतंकी संगठन ने बलूचिस्तान में रह रहे चीन के नागरिकों की खून की नदियाँ बहाने की धमकी दी है।
क्या है धमकी की वजह?
चीन के इंजीनियर्स और दूसरे कई वर्कर्स इस समय बलूचिस्तान में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जो चीन के साथ पाकिस्तान के समझौते के तहत किया जा रहा है। इससे बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी खुश नहीं है और वो चाहती है कि चीन के इस प्रोजेक्ट को रोका जाए और सभी चाइनीज़ बलूचिस्तान से तुरंत चले जाए।
UK के सुरक्षा मंत्री टॉम टुगेनहाट का बड़ा बयान, ‘भगोड़ों की जगह नहीं यूके’
दिया 90 दिन का अल्टीमेटम बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने चीन की धमकी के साथ 90 दिन का अल्टीमेटम दिया है। आतंकी संगठन ने 90 दिन में चीन को अपने सभी नागरिकों को बलूचिस्तान से निकालने का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा नहीं होने पर बलूचिस्तान में मौजूद चाइनीज़ नागरिकों की खून की नदियाँ बहाने की धमकी दी गई है।