scriptपाकिस्तानी सेना के जवानों ने बलूच लड़कियों के साथ की शर्मनाक हरकत, बलूचिस्तान में जबरदस्त विरोध  | Baloch Girls accuse Pakistan Army of harassment in Balochistan University | Patrika News
विदेश

पाकिस्तानी सेना के जवानों ने बलूच लड़कियों के साथ की शर्मनाक हरकत, बलूचिस्तान में जबरदस्त विरोध 

Pakistan: छात्राओं का आरोप है कि सेना के जवानों ने पहले तो बलूच लड़कियों को इकट्ठा किया और फिर उनसे बेहद निजी सवाल पूछने लगे।

नई दिल्लीSep 13, 2024 / 04:14 pm

Jyoti Sharma

Pakistan Army

Pakistan Army

Pakistan: पाकिस्तानी सेना पर बलूचिस्तान विश्वविद्यालय की लड़कियों ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है साथ ही कहा है कि इन जवानों ने पूछताछ के नाम पर उनसे आपत्तिजनक सवाल पूछे और कुछ ज्यादा ही व्यक्तिगत होने की कोशिश की है। रिपोर्ट के मुताबिक बलूचिस्तान विश्वविद्यालय (Balochistan) की छात्राओं ने आरोप लगाया कि एंटी-नारकोटिक्स फोर्स के जवानों ने वर्दी (Pakistan Army) में छात्रावास में घुसकर प्रोफाइलिंग के लिए विशेष तौर पर बलूच छात्राओं को निशाना बनाया। इनका कहना है कि छात्रों की वीडियो बनाते समय बलों ने अप्रासंगिक और व्यक्तिगत सवाल पूछे। इसे लेकर अब बलूचिस्तान में पाकिस्तान की सेना के खिलाफ विरोध होने लगा है।

सिर्फ बलूच छात्राओं की ही जांच क्यों

बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एक बलूच छात्रा ने सवाल किया कि केवल बलूच छात्राओं की ही जांच क्यों की जा रही है। उसने कहा कि छात्रावास में ड्रग्स से संबंधित कोई शिकायत नहीं मिली है। ऐसा लगता है कि ये नारकोटिक्स की तलाशी नहीं बल्कि हमारी प्रोफाइलिंग के बारे में है। छात्राओं ने सेना की इस कार्रवाई को अवैध और अन्यायपूर्ण बताया, उन्होंने कहा कि इस तरह के ऑपरेशन से डर का माहौल पैदा होता है और उनके लिए अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो जाता है।
बलूच महिला फोरम ने भी छापेमारी की निंदा की। एक्स पर एक पोस्ट में फोरम ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के सैन्यीकरण ने परिसरों में छात्रों की सुरक्षा के लिए चिंताएँ बढ़ा दी हैं। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने खरान के डिग्री कॉलेज पर आक्रमण करने का प्रयास करने के बाद, मादक पदार्थों की तलाशी की आड़ में बलूचिस्तान विश्वविद्यालय के लड़कियों के छात्रावास में प्रवेश किया है।

पहले छात्राओं को इकट्ठा किया फिर निजी सवाल पूछे

बलूच छात्र कार्रवाई समिति के सूचना सचिव उजैर बलूच ने X पर एक पोस्ट में इन चिंताओं को व्यक्त किया कि सुरक्षा बलों ने ANF (एंटी नारकोटिक्स फोर्स) की वर्दी में बलूचिस्तान विश्वविद्यालय, क्वेटा के गर्ल्स हॉस्टल पर छापा मारा, जहाँ उन्होंने बलूच छात्रों को इकट्ठा किया और उनसे अप्रासंगिक सवाल और व्यक्तिगत विवरण पूछकर उनकी जांच की, जबकि वीडियो फुटेज रिकॉर्ड की। 
उजैर बलूच ने आगे कहा कि ये छात्रों को प्रोफ़ाइल करने और उन्हें परेशान करने का एक व्यवस्थित और नकाबपोश तरीका है। इस तरह के कृत्य कभी भी उचित नहीं हैं और इसे रोका जाना चाहिए ताकि छात्र सुरक्षित और संरक्षित वातावरण में अपनी शिक्षा जारी रख सकें।

Hindi News / world / पाकिस्तानी सेना के जवानों ने बलूच लड़कियों के साथ की शर्मनाक हरकत, बलूचिस्तान में जबरदस्त विरोध 

ट्रेंडिंग वीडियो