Japan Earthquakes: दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। इसी बीच आज जापान में बैक-टू-बैक भूकंप आए।
नई दिल्ली•Nov 20, 2024 / 03:04 pm•
Tanay Mishra
दुनियाभर में भूकंप के मामलों में कमी होने की जगह इजाफा ही हो रहा है। दुनिया में कहीं न कहीं हर दिन ही भूकंप आते हैं। कुछ देशों में तो अक्सर ही भूकंप कई बार तो एक ही दिन में एक से ज़्यादा भूकंप भी आते हैं। जापान (Japan) ऐसा ही एक देश है जहाँ कई बार एक दिन में एक से ज़्यादा भूकंप आते हैं। आज, बुधवार, 20 नवंबर को जापान में बैक-टू-बैक भूकंप आए और दोनों भूकंपों की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.9 रही। पहला भूकंप हिरनाई (Hiranai) से 14 किलोमीटर नॉर्थ में आया और दूसरा भूकंप ओनागावा चो (Onagawa Chō) से 58 किलोमीटर साउथईस्ट में आया। भारतीय समयानुसार पहला भूकंप सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर आया और दूसरा भूकंप दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर आया। जापान की जियोफिज़िक्स एजेंसी ने भी आज आए दोनों भूकंपों की पुष्टि की।
Hindi News / world / जापान में बैक-टू-बैक भूकंपों से कांप उठी धरती, लोगों को हुई चिंता