ऑस्ट्रिया की जलवायु मंत्री लियोनोर गेवेस्लर ट्रेन से करीब 27 घंटे का सफर तय कर ब्रिटेन के ग्लासगो में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन COP-26 Summit में शामिल होने पहुंचीं। गेवेस्लर ने कहा, जहां तक संभव होता है, मैं जलवायु के अनुकूल विकल्प चुनने की कोशिश करती हूं। पिछले साल मंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद से ही ग्रीन पार्टी की नेता यूरोप में ट्रेन नेटवर्क को एक बार फिर लोकप्रिय बनाने के लिए जोर दे रही हैं। प्रतिस्पर्धा के चलते कम मूल्य की हवाई यात्रा के कारण वहां लोगों ने ट्रेन से सफर करना काफी कम कर दिया है।
यह भी पढ़ें
-