विदेश

एस जयशंकर की कॉन्फ्रेंस दिखाने पर बैन हुए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कनाडा को दिया करारा जवाब 

India Canada Tension: भारत और कनाडा विवाद के बीच कनाडा सरकार की एक और नापाक हरकत सामने आई है, इस पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जवाब दिया है।

नई दिल्लीNov 08, 2024 / 03:01 pm

Jyoti Sharma

Australian media to Canada on banning for showing S Jaishankar PC

Australian media to Canada on banning for showing S Jaishankar PC

India Canada Tension: कनाडा से रिश्ते लगातार तल्ख होते जा रहे हैं। कनाडा सरकार ने ऑस्ट्रेलिया टुडे के उस सोशल मीडिया हैंडल को बैन कर दिया, जिस पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) और ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रसारण दिखाया गया था। लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस पर कनाडा को करार जवाब दिया है। मीडिया आउटलेट ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया की (Australia) जनता की आवाज, समावेशी मीडिया की वकालत करते रहेंगे। आउटलेट के मैनेजिंग डायरेक्टर ने जनता के समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया है। 

जयशंकर ने इंटरव्यू में दिया था ये बयान तो कर दिया बैन

पिछले दिनों जयशंकर ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयशंकर ने कनाडा के इस आरोप का खंडन किया कि गृहमंत्री अमित शाह ने कनाडा में सिख कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने का आदेश दिया था। गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अभिव्यक्ति की आजादी के प्रति कनाडा का पाखंड बताते हुए कहा, जयशंकर ने सिर्फ भारत विरोधी तत्त्वों को दिए जा रहे संरक्षण का ही मुद्दा उठाया था। ये बयान रविवार को कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू महासभा मंदिर परिसर में हिंदुओं पर हुए हमले के बाद आया था।

टोरंटो में भारतीय कैंप करने पड़े रद्द

उधर कनाडा के टोरंटो में भारतीय उच्चायोग के कुछ निर्धारित कैंपों को सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया। जायसवाल ने कहा, टोरंटो में कॉन्सुलेट ने बताया कि उन्हें कैंप लगाने के लिए न्यूनतम सुरक्षा भी नहीं मिली। इन कैंप में कनाडा में रहने वाले भारतीयों को विभिन्न दस्तावेज वितरित किए जाने थे।
ये भी पढ़ें- Elon Musk की ट्रांस बेटी ने अमेरिका छोड़ने का किया ऐलान, डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ा है मामला

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप कराएंगे बांग्लादेश में शेख हसीना की वापसी! जानें क्यों युनूस सरकार की बढ़ी धड़कनें

संबंधित विषय:

Hindi News / world / एस जयशंकर की कॉन्फ्रेंस दिखाने पर बैन हुए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कनाडा को दिया करारा जवाब 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.