एप्लीकेशन सिस्टम से ढूंढती हैं पार्टनर
न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक 26 साल की मॉडल एनी नाइट अपने इस चैलेंज को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, हर कोई उनकी इस चुनौती के बारे में चर्चा कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक ऐनी ने न्यूजीलैंड के एक पॉडकास्ट में बात करते हुए बताया है कि वो अपनी तरह से जिंदगी जीने के लिए फ्री है। एक ही जिंदगी उन्हें मिली है तो वो इसे अपनी तरह खुल कर जीना चाहती हैं और हर वो काम करना चाहती हैं, जिसके ना करने से उन्हें किसी तरह का मलाल हो। एनी ने कहा कि उन्हें किसके साथ रोमांस करना है, उसके लिए उन्होंने बकायदा एप्लीकेशन सिस्टम बनाया है। जिसे उनके साथ रोमांस की चाहत रखने वाले हर कैंडिडेट को भरना होगा।क्या होता है एप्लीकेशन में?
इस एप्लीकेशन में एनी ने लड़कों का नाम, उम्र, हाइट, पर्सनालिटी और स्टैमिना से संबंधित सवाल पूछे हैं। एनी की शर्त ये है कि जो कैंडिडेट इस फॉर्म में पूछे गए सवालों के जरिए उन्हें इंप्रेस कर पाएगा, वो उसे पार्टनर चुनेंगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक दिन 3-3 हजार तक आवेदन पत्र आ जाते हैं। इस इंटरव्यू में एनी ने बताया कि इस साल अब तक वो 480 लोगों के साथ संबंध बना चुकी हैं और अभी 120 लोग बाकी हैं। जिसके लिए एप्लीकेशन सिस्टम के जरिए काम चल रहा है। उन्हें उम्मीद है कि उनका 600 लड़कों के साथ सोने का ये टारगेट पूरा हो जाएगा।
मां-बाप का ये था रिएक्शन
इंटरव्यू में एनी ने बताया कि उनके लिए ये काम करना किसी चुनौती से कम नहीं था लेकिन उन्हें इस काम के लिए अच्छी खासी रकम मिलती है जो किसी दूसरे पेशे में नहीं आती। लेकिन उनके इस काम से उनके मां-बाप बेहद नाराज हैं। उनके मां-बाप अभी भी इस तरह की हरकतों को छोड़ने के लिए कहते हैं। लेकिन एनी अपनी मर्जी से जीना चाहती हैं। एनी कहती हैं उनके पिता को एक गहरा धक्का लगा था जब उन्हें पता चला था कि उनकी बेटी सेक्स के लिए कितनी पागल है। उन्हें एनी से घृणा होने लगी थी। एनी कहती हैं कि लोग भी उनके बारे में बहुत गंदी बातें करते हैं, उन्हें गालियां तक दे देते हैं। लोगों को समझना होगा कि वो कोई संबंध बनाने वाला खिलौना नहीं है , वो एक इंसान हैं और इंसानों जैसा ही सम्मान चाहती हैं।