विदेश

ऑस्ट्रेलिया में Uber पर लगा 14 मिलियन डॉलर का जुर्माना, कस्टमर्स को गुमराह करने का आरोप

ऑस्ट्रेलिया में ऊबर पर भारी जुर्माना लगाया गया है। पर क्या है इस जुर्माने की वजह? आइए जानते हैं।

Dec 07, 2022 / 03:35 pm

Tanay Mishra

Uber

अमरीका आधारित राइड सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ऊबर (Uber) पर ऑस्ट्रेलिया में भारी जुर्माना लगाया है। ऑस्ट्रेलिया के एक कोर्ट ने ऊबर पर 14 मिलियन अमरीकी डॉलर यानि की करीब 21 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगाया है। ऊबर पर यह जुर्माना आज बुधवार, 7 दिसंबर को ही लगाया गया है। हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार यह जुर्माना रेगुलेटर की इच्छा से कम का है। रिपोर्ट के अनुसार रेगुलेटर ऊबर पर इससे ज़्यादा का जुर्माना चाहता था।


क्यों लगाया जुर्माना?

ऑस्ट्रेलियाई कोर्ट के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उबर पर यह जुर्माना कंज़्यूमर लॉ को तोड़कर कस्टमर्स को गुमराह करने के आरोप में लगाया गया है। ऊबर के खिलाफ ऑस्ट्रेलियन कॉम्पीटीशन एंड कंज़्यूमर कमीशन (Australian Competition and Consumer Commission) ने यह मुकदमा दर्ज किया था।

https://twitter.com/AJEnglish/status/1600396315975995392?ref_src=twsrc%5Etfw


कस्टमर्स को किया गुमराह

ऑस्ट्रेलिया के जिस कोर्ट ने ऊबर पर जुर्माना लगाया है, उसने जानकारी देते हुए बताया कि 2017 से 2021 के बीच ऊबर ने कस्टमर्स को राइड कैंसिल करने के लिए फीस चार्ज करने की वॉर्निंग्स देकर गुमराह किया। इसके साथ ही ऊबर पर यह आरोप भी लगाया गया है कि उन्होंने अगस्त 2020 तक टैक्सी चार्ज की कैलकुलेशन करने के लिए अनुचित सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया, जिससे टैक्सी चार्ज ज़्यादा और गलत तरीके से कैलकुलेट हुआ।

यह भी पढ़ें

Tesla की सेल्स बढ़ाने के लिए Elon Musk का नया प्लान, चीन में देंगे सब्सिडी



ऊबर ने मांगी माफी

ऊबर ने इस पूरे मामले पर ऑस्ट्रेलिया की जनता से माफी मांगी है। अपनी वेबसाइट पर एक पोस्ट में ऊबर ने लिखा, “हम अपनी गलतियों के लिए माफी मांगते है। हमने कस्टमर्स की शिकायतों के आधार पर अपने प्लेटफॉर्म में ज़रूरी बदलाव किए हैं, जिससे कस्टमर्स को आगे शिकायत न हो।”


यह भी पढ़ें

Twitter ऑफिस में बेडरूम्स बनाने पर इन्वेस्टीगेशन हुई शुरू, Elon Musk ने दिया जवाब

Hindi News / world / ऑस्ट्रेलिया में Uber पर लगा 14 मिलियन डॉलर का जुर्माना, कस्टमर्स को गुमराह करने का आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.