खड़ी सड़क व ढलानों वाला रास्ता
काठमांडू की राजधानी से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, बेथनचौक क्षेत्र खड़ी सड़कों और संकीर्ण ढलानों से युक्त है। पुलिस ने कहा कि अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है। घायलों का इलाज शीर मेमोरियल अस्पताल और धुलीखेल अस्पताल में चल रहा है। इनमें से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जाता है कि वाहन ब्रतबंध के धार्मिक जुलूस से लोगों को घर ले जा रहा था।
एक दिन पहले भी घटा हादसा
नेपाल पुलिस और नेपाल सेना की एक टीम घायल यात्रियों का बचाव कर रही है। जाजरकोट जिले के छेदागढ़ नगर पालिका के लेवा में सोमवार को एक जीप दुर्घटना में 12 लोगों की मौत के एक दिन बाद कावरे में यह हादसा हुआ ।
यह भी पढ़ें