scriptपापुआ न्यू गिनी में दंगे और लूटपाट, 15 लोगों की मौत | At least 15 dead in Papua New Guinea riots and looting | Patrika News
विदेश

पापुआ न्यू गिनी में दंगे और लूटपाट, 15 लोगों की मौत

Papua New Guinea Riots And Looting: पापुआ न्यू गिनी में दंगे भड़क गए। दंगों की वजह से आगजनी और लूटपाट की भी घटनाएं घटित हो रही हैं।

Jan 11, 2024 / 01:50 pm

Tanay Mishra

papua_new_guinea_riots_and_looting.jpg

Papua New Guinea riots and looting

पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में बुधवार को दंगे भड़क गए, जिससे हालात काफी बिगड़ गए। वेतन में कटौती के खिलाफ विरोध में पुलिस, दूसरे सरकारी कर्मचारी और प्राइवेट कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। यह विरोध प्रदर्शन देश की राजधानी और सबसे बड़े शहर पोर्ट मोरेस्बी (Port Moresby) में हो रहा था। पर कुछ समय बाद कानून में लापरवाही और पुलिस के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने से विरोध प्रदर्शन ने दंगे का रूप ले लिया। दंगे इतने ज़्यादा भड़क गए कि पोर्ट मोरेस्बी में कई जगहों पर स्थिति काबू से बाहर हो गई। यह दंगे पापुआ न्यू गिनी के ले (Lae) शहर तक भी पहुंच गए।


आगजनी और लूटपाट

दंगों के गंभीर होने और पुलिस के काम पर नहीं होने की वजह से दंगाइयों ने कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ भी की। इतना ही नहीं, इन लोगों ने कई दुकानों और स्टोर्स से लूटपाट भी की।

15 लोगों की मौत

इन दंगों की वजह से पापुआ न्यू गिनी में 15 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 8 लोगों की मौत पोर्ट मोरेस्बी में हुई और 7 लोगों की मौत ले में हुई।

https://twitter.com/AJEnglish/status/1745313384541704380?ref_src=twsrc%5Etfw


बुलाई गई एक्स्ट्रा पुलिस

पोर्ट मोरेस्बी और ले में दंगों की वजह से बिगड़े हालातों को काबू में करने के लिए दूसरे शहर से पुलिस बुलाई गई।

पीएम ने की जनता से शांत रहने की अपील

पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मरापे (James Marape) ने जनता से शांत रहने की अपील की।

यह भी पढ़ें

इस शख्स ने खुद को बताया मोगली, कहा – ‘8 साल की उम्र में जंगल में हुआ था लापता, जानवरों संग बिताएं 3 साल’

Hindi News / world / पापुआ न्यू गिनी में दंगे और लूटपाट, 15 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो