बेनज़ीर दुनिया में नहीं तो बेटी आसिफा को बना रहे प्रथम महिला
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो (Benazir Bhutto) के पति हैं। बेनज़ीर भुट्टो की हत्या 27 दिसंबर 2007 में रावलपिंडी में कर दी गई थी। बेनज़ीर इस दुनिया में नहीं हैं इसलिए राष्ट्रपति जरदारी ने अपने बेटी आसिफा भुट्टो (Asifa Bhutto) को पाकिस्तान की प्रथम महिला यानी First Lady का दर्जा दिया है।
जरदारी के ये फैसला पाकिस्तान के ऐतिहासिक फैसलों में गिना जा रहा है क्योंकि दुनिया के कई देशों समेत पाकिस्तान में भी राष्ट्रपति की पत्नी को ही फर्स्ट लेडी (First lady of Pakistan) का तमगा देने की परंपरा रही है। जो अब आसिफा भुट्टो के जरिए टूट रही है।