अमेरिकी राजदूत को किया तलब
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमेरिका की तरफ से बयानबाजी के चलते आज दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से देश में अमेरिकी दूतावास की कार्यवाहक उप प्रमुख ग्लोरिया बर्बेना (Gloria Berbena) को तलब किया गया। दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय के कार्यालय में उनके साथ 40 मिनट तक मीटिंग चली। मीटिंग के बाद ग्लोरिया को बाहर निकलकर कार में बैठकर जाते देखा गया।
अमेरिका के बयान पर जताई आपत्ति
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) की तरफ से केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमेरिका की तरफ से दिए बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बयान दिया गया, “हम भारत में कानूनी कार्यवाहियों के विषय में अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता की टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताते हैं। डिप्लोमेसी में देशों से दूसरों की संप्रभुता और आंतरिक मामलों का सम्मान करने की अपेक्षा की जाती है। लोकतांत्रिक देशों के मामले में यह ज़िम्मेदारी और भी ज़्यादा होती है। ऐसा नहीं होने पर यह खराब मिसाल कायम कर सकता है। भारत की कानूनी प्रक्रियाएं एक स्वतंत्र न्यायपालिका पर आधारित हैं जो उद्देश्यपूर्ण और समय पर परिणामों के लिए प्रतिबद्ध है। उस पर सवाल उठाना अनुचित है।”