इराकी सेना को हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ एक कामयाबी मिली है। सेना ने इस्लामिक स्टेट के 3 आतंकियों को मार गिराया है।
नई दिल्ली•Sep 17, 2024 / 10:59 am•
Tanay Mishra
Iraqi soldiers
दुनिया के कई देशों में आतंकवाद एक बड़ी समस्या है। इन देशों में अक्सर ही आतंकी हमलों के मामले सामने आते रहते हैं। इराक भी इन देशों में शामिल है। इराक में इस्लामिक स्टेट नाम का आतंकी संगठन अभी भी सक्रिय है। हालांकि अब इस्लामिक स्टेट का प्रभाव पहले से कुछ कम ज़रूर हुआ है, लेकिन इस्लामिक स्टेट के आतंकी समय-समय पर सेना के ठिकानों और दूसरी जगहों पर हमला करते रहते हैं। सेना और आतंकियों के बीच अक्सर ही मुठभेड़ भी होती रहती है। रविवार को इराक के किरकुक शहर में सेना की इस्लामिक स्टेट के आतंकियों से मुठभेड़ हो गई।
3 आतंकी ढेर
इराकी सेना और इस्लामिक स्टेट के आतंकियों की मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए। इराक के एक पुलिसकर्मी ने इस बारे में जानकारी दी।
धमाके की थी साजिश
इस्लामिक स्टेट के आतंकियों की साजिश धमाके की थी। लेकिन इराकी सेना ने उनकी साजिश को नाकाम करते हुए उन्हें मार गिराया।
आतंकियों ने मार गिराए थे 2 सैनिक
शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने सेना के गश्ती दल पर घात लगाकार हमला किया था। इस हमले में 2 सैनिकों की मौत हो गई थी और 3 घायल हो गए थे।
Hindi News / world / आतंकवाद पर प्रहार, सेना ने मार गिराए इस्लामिक स्टेट के 3 आतंकी