Sudan Conflict: सूडान में आर्मी और पैरामिलिट्री के बीच चल रही जंग अभी भी खत्म नहीं हुई है। हाल ही में इसी जंग के चलते पैरामिलिट्री को बड़ा नुकसान हुआ है।
नई दिल्ली•Nov 18, 2024 / 01:04 pm•
Tanay Mishra
सूडान (Sudan) में आर्मी और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ (Rapid Support Forces – RSF) के बीच पिछले साल 15 अप्रैल को युद्ध शुरू हुआ था। अभी भी युद्ध खत्म नहीं हुआ है। रह-रहकर सूडान में हिंसा भड़कती रहती है। इस जंग की वजह से हज़ारों लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं, लाखों लोगों ने अपना घर गंवाया और विस्थापित हो गए हैं अभी भी लोग बड़े मुश्किल हालात में जी रहे हैं। सूडान में चल रही हिंसा की वजह से देश में खाने का संकट भी काफी गंभीर हो गया है। करोड़ों लोग खाने के संकट से गुज़र रहे हैं। हाल ही में सूडान के उत्तरी दारफुर (North Darfur) राज्य की राजधानी अल फशीर (Al Fashir) में आर्मी और पैरामिलिट्री के बीच भीषण जंग हुई।
Hindi News / world / आर्मी और पैरामिलिट्री में भीषण जंग, सूडान में आरएसएफ के 150 लड़ाके ढेर