70 हज़ार सरकारी वर्कर्स की हो सकती है नौकरी से छुट्टी
अर्जेंटीना में 70 हज़ार सरकारी वर्कर्स की उनकी नौकरी से छुट्टी हो सकती है। मिलेई इस फैसले पर विचार ले रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अर्जेंटीना के राष्ट्रपति आने वाले महीनों में देशभर में 70 हज़ार सरकारी वर्कर्स को उनकी नौकरी से हटा सकते हैं। हालांकि ऐसा होगा या नहीं, इस बारे में अब तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मिलेई ने अर्जेंटीना का राष्ट्रपति बनने से पहले ही यह साफ कर दिया था कि वह अपने देश को महंगाई से निकालेंगे और अगर वह 70 हज़ार सरकारी वर्कर्स की छुट्टी करते हैं, तो यह फैसला देश की अर्थव्यवस्था कप पटरी पर लाने और महंगाई पर काबू करने के लिहाज से ही लिया जाएगा।
अर्जेंटीना को बनाना चाहते हैं गौरवशाली
मिलेई गरीबी से जूझ रहे अर्जेंटीना को मालामाल बनाना चाहते हैं। मिलेई अपने देश को गरीबी से बाहर निकालकर गौरवशाली बनाना चाहते हैं।