खर्चों में कटौती के लिए 3 नए फैसले
मिलेई ने पहले ही साफ कर दिया था कि अर्जेंटीना को महंगाई से निकालने और खर्चों में कटौती के लिए अगर उन्हें सख्त फैसले भी लेने पड़े तो वह लेंगे। और अब उन्होंने ऐसा ही किया है और 3 नए फैसले लिए हैं।
क्या हैं मिलेई के 3 नए फैसले?
अर्जेंटीना में खर्चों में कटौती के लिए मिलेई ने जो 3 नए फैसले लिए हैं, वो इस प्रकार हैं….
1) राज्यों के विज्ञापन खरीदने पर बैन लगाया क्योंकि इसका इस्तेमाल पत्रकारों को खरीदने के लिए किया जाता है।
2) राज्य समाचार एजेंसी TELAM को बंद कर दिया गया।
3) भेदभाव, ज़ेनोफोबिया और नस्लवाद के खिलाफ राज्य संस्थान INADI को भंग कर दिया।