इजरायल के खिलाफ सख्त उठाने की अपील
यामाही ने गाज़ा में चल रहे इजरायल के युद्ध के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय, देशों, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय संसदों और मानवाधिकार संगठनों से ठोस कदम उठाने की मांग की है। बीती 29 नवंबर को अरब संसद फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता के 47वां अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया था। अल यामाही ने इस दिन कहा कि संयुक्त राष्ट्र के सदस्य इस युद्ध के खिलाफ अपनी एकजुटता को प्रेक्टिकली लें। ऐसे उपाय करें जिससे ये युद्ध खत्म हो सके और फिलिस्तीन राज्य को पूर्ण अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिले।
फिलिस्तीन को मिले पूर्ण राज्य के तौर पर मान्यता
संसद में उन देशों से फिलिस्तीन देश के तौर पर मान्यता देने को भी कहा है जिन्होंने अभी तक उसे मान्यता नहीं दी है। यामाही ने ये बयान देते हुए कहा कि विश्व में शांति तभी आएगी जब अंतरराष्ट्रीय वैधता के आधार पर फिलिस्तीनी मुद्दे को हल किया जाएगा और इजरायल की आक्रामकता को रोका जाएगा। उन्होंने लेबनान की तरह गाजा में भी जल्द से जल्द युद्धविराम करने का आह्मवान किया है।