विदेश

Protest in US Universities: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अमरीका की जगह लहराया फिलिस्तीनी झंडा, चरम पर पहुंचा आंदोलन

Protest in US Universities: व्हाइट हाउस में फिलिस्तीनी झंडा लहराने के बाद अब दुनिया की टॉप रैंक हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी में भी फिलिस्तीनी झंडा लहरा दिया गया वो भी उस जगह जहां पर अमेरिका का झंडा लहराया जाता है।

नई दिल्लीApr 29, 2024 / 12:36 pm

Jyoti Sharma

Anti-Israelis waved Palestinian flag instead of American flag at Harvard University

Protest in US Universities: अमेरिका में फिलिस्तीनियों से समर्थन में प्रदर्शन अब अपने चरम पर पहुंच रहा है। अमेरिकी प्रतिष्ठित और दुनिया में हाईरैंक करने वाली यूनिवर्सिटीज़ से भड़का प्रदर्शन अब देशव्यापी आंदोलन का रूप ले रहा है। व्हाइट हाउस (White House) में फिलिस्तीनी झंडा लहराने के बाद अब दुनिया की टॉप रैंक हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) में भी फिलिस्तीनी झंडा लहरा दिया गया वो भी उस जगह जहां पर अमेरिका का झंडा लहराया जाता था। 

झंडा लहराने वाले छात्रों पर होगी कार्रवाई

विश्वविद्यालय के छात्र समाचार पत्र द हार्वर्ड क्रिमसन के मुताबिक, झंडा फहराने की घटना (Protest in US Universities0 बीते शनिवार शाम 6:30 बजे (स्थानीय समय) की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि परिसर में कुल तीन झंडे फहराए गए। इस मामले पर विश्वविद्यालय (Harvard University) के प्रवक्ता ने कहा है कि इन प्रो-फिलिस्तीनी छात्रों ने हार्वर्ड की नीति का उल्लंघन किया है। इसमें शामिल हर शख्स पर कार्रवाई होगी। 
रिपोर्ट के मुताबिक जब इजरायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) के खिलाफ इन उग्रवादी छात्रों ने फिलिस्तीनी झंडा अमरीका के झंडे की जगह लहराया, तो तुरंत बाद उसे विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने हटा दिया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि जब विदेशी गणमान्य व्यक्ति यूनिवर्सिटी परिसर का दौरा करते थे तो उनके झंडे भी प्रदर्शित किए जाते थे। इसके अलावा इस जगह अमेरिका का ही झंडा लहराया जाता है। 

Protest in US Universities: अब 200 से ज्यादा लोग गिरफ्तार 

हॉर्वर्ड में प्रदर्शन के दौरान इजरायली विरोधी (Anti Israelies) और फिलिस्तीन समर्थक ‘आजाद, आज़ाद फ़िलिस्तीन’ और ‘हम फ़िलिस्तीन के लिए लड़ते हैं’ जैसे नारे लगा रहे थे। गौरतलब है कि इस तरह के प्रदर्शन बीते 3 हफ्तों से अमरीका की कोलंबिया (Columbia University), कैलिफोर्निया (University of California), जैसे विश्वविद्यालयों में देखे जा रहे हैं। जिसे लेकर संयुक्त राज्य अमेरिका की नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी (Northeastern University), एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी (Arizona State University), इंडियाना यूनिवर्सिटी (Indiana University) और सेंट लुइस में वाशिंगटन यूनिवर्सिटी (Washington University) में विरोध प्रदर्शन के बाद 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बावजूद इसके इन विश्वविद्यालयों में विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। 
बता दें कि ये प्रदर्शन 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के हमले के जवाब में इजरायल के जवाबी हमले के खिलाफ फिलिस्तीनियों के समर्थन में हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें- अमरीका में 200 और फिलिस्तीनी समर्थक गिरफ्तार, उधर इजरायली हमले में 10 बच्चों समेत 27 की मौत

Hindi News / world / Protest in US Universities: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अमरीका की जगह लहराया फिलिस्तीनी झंडा, चरम पर पहुंचा आंदोलन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.