विदेश

Anti-hijab protest: ईरान में हिजाब हटाने वाली दो एक्ट्रेस हिरासत में, प्रदर्शनों पर और कसा शिकंजा

Anti-Hijab Protest in Iran: दो मशहूर ईरानी एक्ट्रेस को सरकार विरोधी प्रदर्शनों का सार्वजनिक रूप से समर्थन करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक हेनगमेह गजियानी को बिना हिजाब के वीडियो पोस्ट करने के अगले ही दिन हिरासत में ले लिया गया।

Nov 21, 2022 / 12:45 pm

Amit Purohit

Hengameh Ghaziani and Katayoun Riahi

लोकप्रिय और अवॉर्ड विजेता ईरानी एक्ट्रेस हेनगामेह गजियानी (Hengameh Ghaziani )और कातायुन रियाही (Katayoun Riahi )को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों एक्ट्रेस प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए बिना सिर ढके सार्वजनिक ( ppeared in public without their headscarve) रूप से दिखाई दीं थीं। गिरफ्तारी से एक दिन पहले गजियानी ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर बिना हिजाब अपना वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि चाहे जो हो जाए, मैं हमेशा की तरह ईरान के लोगों के साथ खड़ी रहूंगी। शायद यह मेरा आखिरी पोस्ट है। इस महीने की शुरुआत में ईरान की शीर्ष अभिनेत्रियों में से एक तरानेह अलीदूस्ती (Taraneh Alidosti) ने भी इंस्टाग्राम पर बिना हिजाब एक तस्वीर पोस्ट की थी। वे अपने हाथ में एक तख्ती पकड़े हुए थी, जिसमें आंदोलन का नारा ‘महिलाएं, जीवन, स्वतंत्रता’ लिखा हुआ था।
https://twitter.com/IranIntl_En/status/1594327605830090754?ref_src=twsrc%5Etfw
स्वीकार करना होगा, हालात ठीक नहीं
रविवार को कतर (Qatar) में फुटबॉल वल्र्ड कप (Football World Cup) में ईरान की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान एहसान हजसाफी ( Ehsan Hajsafi ) ने कहा था कि ‘हमें मानना होगा कि हमारे देश में हालात ठीक नहीं हैं और हमारे लोग खुश नहीं हैं। इसके अलावा ईरान के मुक्केबाजी महासंघ (Iran’s boxing federation)के प्रमुख होसैन सूरी (Hossein Soori)ने घोषणा की कि वह स्पेन में एक टूर्नामेंट से स्वदेश नहीं लौटेंगे क्योंकि उनके देश में विरोध प्रदर्शनों का हिंसक दमन हो रहा है।
400 प्रदर्शनकारियों की अब तक मौत, हजारों हिरासत में
22 साल की महसा अमिनी को सख्त हिजाब नियमों को तोड़ने के आरोप में राजधानी तेहरान में नैतिकता पुलिस ने हिरासत में लिया था। तीन दिन बाद 16 सितंबर को पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गई। इसके बाद से देशभर में उम्र विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे।
सुरक्षा बलों के हिंसक दमन में लगभग 400 प्रदर्शनकारी के मारे जाने और 16,800 अन्य की गिरफ्तारी का अनुमान है। पांच प्रदर्शनकारियों को मौत की सजा सुनाई गई है।

Hindi News / world / Anti-hijab protest: ईरान में हिजाब हटाने वाली दो एक्ट्रेस हिरासत में, प्रदर्शनों पर और कसा शिकंजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.