स्वीकार करना होगा, हालात ठीक नहीं
रविवार को कतर (Qatar) में फुटबॉल वल्र्ड कप (Football World Cup) में ईरान की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान एहसान हजसाफी ( Ehsan Hajsafi ) ने कहा था कि ‘हमें मानना होगा कि हमारे देश में हालात ठीक नहीं हैं और हमारे लोग खुश नहीं हैं। इसके अलावा ईरान के मुक्केबाजी महासंघ (Iran’s boxing federation)के प्रमुख होसैन सूरी (Hossein Soori)ने घोषणा की कि वह स्पेन में एक टूर्नामेंट से स्वदेश नहीं लौटेंगे क्योंकि उनके देश में विरोध प्रदर्शनों का हिंसक दमन हो रहा है।
रविवार को कतर (Qatar) में फुटबॉल वल्र्ड कप (Football World Cup) में ईरान की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान एहसान हजसाफी ( Ehsan Hajsafi ) ने कहा था कि ‘हमें मानना होगा कि हमारे देश में हालात ठीक नहीं हैं और हमारे लोग खुश नहीं हैं। इसके अलावा ईरान के मुक्केबाजी महासंघ (Iran’s boxing federation)के प्रमुख होसैन सूरी (Hossein Soori)ने घोषणा की कि वह स्पेन में एक टूर्नामेंट से स्वदेश नहीं लौटेंगे क्योंकि उनके देश में विरोध प्रदर्शनों का हिंसक दमन हो रहा है।
400 प्रदर्शनकारियों की अब तक मौत, हजारों हिरासत में
22 साल की महसा अमिनी को सख्त हिजाब नियमों को तोड़ने के आरोप में राजधानी तेहरान में नैतिकता पुलिस ने हिरासत में लिया था। तीन दिन बाद 16 सितंबर को पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गई। इसके बाद से देशभर में उम्र विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे।
सुरक्षा बलों के हिंसक दमन में लगभग 400 प्रदर्शनकारी के मारे जाने और 16,800 अन्य की गिरफ्तारी का अनुमान है। पांच प्रदर्शनकारियों को मौत की सजा सुनाई गई है।
22 साल की महसा अमिनी को सख्त हिजाब नियमों को तोड़ने के आरोप में राजधानी तेहरान में नैतिकता पुलिस ने हिरासत में लिया था। तीन दिन बाद 16 सितंबर को पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गई। इसके बाद से देशभर में उम्र विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे।
सुरक्षा बलों के हिंसक दमन में लगभग 400 प्रदर्शनकारी के मारे जाने और 16,800 अन्य की गिरफ्तारी का अनुमान है। पांच प्रदर्शनकारियों को मौत की सजा सुनाई गई है।