विदेश

रूस पर एक और ड्रोन अटैक, ऑयल रिफाइनरी में लगी आग

Another Drone Attack On Russia: रूस और यूक्रेन के बीच एक साल से ज़्यादा समय से चल रहे युद्ध में 3 मई को एक अप्रत्याशित मोड़ आया जब रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के क्रेमलिन निवास पर एक ड्रोन अटैक हुआ। रूस ने इस हमले के लिए यूक्रेन को ज़िम्मेदार ठहराया। अब आज एक बार फिर रूस पर ड्रोन अटैक का एक नया मामला सामने आया है।

May 05, 2023 / 05:28 pm

Tanay Mishra

Fire at Russia’s Ilsky oil refinery

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच 24 फरवरी, 2022 से चल रहे युद्ध को एक साल से भी ज़्यादा समय बीत चुका है। इस हमले से यूक्रेन में अब तक जान-माल का भारी नुकसान हो चुका है। यूक्रेनी आर्मी अभी भी इस युद्ध में रुसी आर्मी का डटकर सामना कर रही है। इस युद्ध में अब तक कई मोड़ आ चुके है। पर इस युद्ध में 3 मई को एक अप्रत्याशित मोड़ आया जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के क्रेमलिन निवास पर ड्रोन अटैक हुआ। रूस ने इस हमले के लिए यूक्रेन को ज़िम्मेदार ठहराया और इसे पुतिन की हत्या करने की कोशिश बताया। हालांकि यूक्रेन ने इस ड्रोन अटैक में भूमिका को नकार दिया। पर रूस पर 3 मई को हुआ ड्रोन अटैक आखिरी ड्रोन अटैक नहीं था।


रूस पर एक और ड्रोन अटैक

3 मई को रूसी राष्ट्रपति के क्रेमलिन निवास पर हुए ड्रोन अटैक के बाद आज, शुक्रवार, 5 मई को एक और ड्रोन अटैक का मामला सामने आया है। यह ड्रोन अटैक रुसी गांव इल्स्की (Ilsky) में स्थित एक ऑयल रिफाइनरी में हुआ। रिपोर्ट के अनुसार यह ड्रोन अटैक सुबह करीब 8:30 बजे हुआ।

लगी आग

रिपोर्ट के अनुसार इल्स्की में स्थित ऑयल रिफाइनरी पर ड्रोन अटैक से ऑयल रिफाइनरी में आग लग गई। हालांकि समय रहते इस आग पर काबू पा लिया गया।


यह भी पढ़ें

सर्बिया में दो दिन में गोलीबारी की दो घटनाओं के बाद राष्ट्रपति का बड़ा फैसला, बंदूकों के खिलाफ लिया जाएगा एक्शन

नहीं हुआ ज़्यादा नुकसान

इल्स्की में स्थित ऑयल रिफाइनरी पर ड्रोन अटैक से ऑयल रिफाइनरी में आग लगने से कुछ नुकसान तो हुआ, पर किसी की भी मौत नहीं हुई। लोकल मीडिया ने इस बारे में जानकारी दी। देखने से इस ड्रोन अटैक में यूक्रेन का हाथ लग रहा है, पर इस बारे में अभी तक यूक्रेन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि तीन दिन में रूस पर दो ड्रोन अटैक्स से अब ऐसा लग रहा है कि यूक्रेन धीरे-धीरे इस युद्ध में आक्रामक रवैया अपना रहा है।

यह भी पढ़ें

तुर्की शिखर सम्मेलन में यूक्रेनी सांसद ने मारा रुसी प्रतिनिधि को घूंसा, वीडियो हुआ वायरल

Hindi News / world / रूस पर एक और ड्रोन अटैक, ऑयल रिफाइनरी में लगी आग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.