रूस पर एक और ड्रोन अटैक
3 मई को रूसी राष्ट्रपति के क्रेमलिन निवास पर हुए ड्रोन अटैक के बाद आज, शुक्रवार, 5 मई को एक और ड्रोन अटैक का मामला सामने आया है। यह ड्रोन अटैक रुसी गांव इल्स्की (Ilsky) में स्थित एक ऑयल रिफाइनरी में हुआ। रिपोर्ट के अनुसार यह ड्रोन अटैक सुबह करीब 8:30 बजे हुआ।
लगी आग
रिपोर्ट के अनुसार इल्स्की में स्थित ऑयल रिफाइनरी पर ड्रोन अटैक से ऑयल रिफाइनरी में आग लग गई। हालांकि समय रहते इस आग पर काबू पा लिया गया।
सर्बिया में दो दिन में गोलीबारी की दो घटनाओं के बाद राष्ट्रपति का बड़ा फैसला, बंदूकों के खिलाफ लिया जाएगा एक्शन
नहीं हुआ ज़्यादा नुकसान इल्स्की में स्थित ऑयल रिफाइनरी पर ड्रोन अटैक से ऑयल रिफाइनरी में आग लगने से कुछ नुकसान तो हुआ, पर किसी की भी मौत नहीं हुई। लोकल मीडिया ने इस बारे में जानकारी दी। देखने से इस ड्रोन अटैक में यूक्रेन का हाथ लग रहा है, पर इस बारे में अभी तक यूक्रेन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि तीन दिन में रूस पर दो ड्रोन अटैक्स से अब ऐसा लग रहा है कि यूक्रेन धीरे-धीरे इस युद्ध में आक्रामक रवैया अपना रहा है।