पूर्व पीएम की गाड़ी पर गुस्साई भीड़ ने किया हमला
बताया जा रहा है कि शहबाज अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से जुड़ने के उद्देश्य से आगामी चुनावों के सिलसिले में शहर का दौरा कर रहे थे। इस दौरान भीड़ ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और पूर्व प्रधानमंत्री पर हमला कर दिया। लोगों ने उनको गालियां भी दी। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
शहबाज ने घटना पर कही ये बात
शहबाज़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने उनके वाहन को रोकने वाले लोगों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनकी चिंताओं को सुना। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, कल मेरे निर्वाचन क्षेत्र के कुछ लोगों ने मेरी कार रोकी और अपनी समस्याएं बताईं। आज, मैंने उनके प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया, उनके क्षेत्र की समस्या सुनी और इसे हल करने का आश्वासन दिया। मेरे अनुसार, राजनीति एक पूजा का रूप है।
आप घटिया आदमी हैं इसलिए आपसे हाथ नहीं मिला रहा…, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का ऐसे हो रहा विरोध
अगले साल जनवरी में होंगे आम चुनाव
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पिछले महीने घोषणा की थी कि आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी सप्ताह में होंगे। पाकिस्तान में बीते कुछ दिनों से महंगाई सातवें आसमान पर है। आसमान छूती मुद्रास्फीति और राजनीतिक उथल पुथल के कारण पाकिस्तान सरकार दुनियाभर में आलोचना हो रही है।