मदद के लिए बिल हुआ पास
अमेरिका की सीनेट ने हाल ही में फैसला लेते हुए ऐसे 95 बिलियन डॉलर्स (7.8 लाख करोड़ रुपये) के मदद बिल को पास कर दिया है। इस बिल से तीन देशों को काफी फायदा मिलेगा।
किन देशों को होगा फायदा?
अमेरिकी सीनेट के इस बिल को पास करने से यूक्रेन (Ukraine), इज़रायल (Israel) और ताइवान (Taiwan) को फायदा मिलेगा।
कैसे होगा फायदा?
रूस के खिलाफ चल रहे युद्ध में अमेरिका शुरू से ही यूक्रेन की मदद कर रहा है। हमास के खिलाफ इज़रायल के चल रहे युद्ध में भी अमेरिका को इज़रायल की तरफ से मदद मिल रही है। वहीं चीन के खतरे के बीच ताइवान को भी अमेरिका की तरफ से मदद दी जा रही है। ऐसे में अमेरिकी सीनेट से यह बिल पास होने पर इन तीनों देशों को काफी फायदा मिलेगा और ये अपनी जंग जारी रख पाएंगे।