विदेश

नेपाल सेना को चाहिए दो हेलीकॉप्टर, अमेरिका करेगा मदद

America To Help Nepal: नेपाल सेना को दो हेलीकॉप्टर की ज़रूरत है। ऐसे में अमेरिका उसकी मदद करेगा।

नई दिल्लीAug 18, 2024 / 02:00 pm

Tanay Mishra

Two helicopters

नेपाल (Nepal) में पिछले कुछ साल में प्राकृतिक आपदाओं के मामले बढ़े हैं। इन आपदाओं की वजह से नेपाल में जान-माल, दोनों का ही काफी नुकसान होता है। नेपाल में आपदा प्रबंधन की व्यवस्था भी मज़बूत नहीं है, जिससे काफी परेशानी होती है। नेपाल में आपदा प्रबंधन विभाग और सेना ने भी देश में इस मुद्दे पर चिंता जताई है। आपदा प्रबंधन के लिए नेपाल की सेना ने 2 हेलीकॉप्टर की भी मांग जाहिर की है। हालांकि नेपाल के लिए ऐसा करना आसान नहीं है। लेकिन इसी बीच नेपाल की तरफ एक देश में मदद का हाथ बढ़ाया है।

अमेरिका करेगा नेपाल की मदद

नेपाल में आपदा प्रबंधन के लिए देश की सेना को 2 हेलीकॉप्टर की ज़रूरत है और इसके लिए अमेरिका (United States Of America) उसकी मदद करने के लिए तैयार हो गया है।

अमेरिकी सरकार ने दिया ग्रीन सिग्नल

आपदा प्रबंधन के लिए नेपाल की सेना को 2 हेलीकॉप्टर की ज़रूरत है और इसके लिए ज़रूरी वित्तीय सहायता अमेरिका उपलब्ध कराएगा। अमेरिकी सरकार ने भी नेपाल की वित्तीय मदद करने के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया है।

यह भी पढ़ें

पीएम नरेंद्र मोदी ने दी थाईलैंड की नई पीएम पैतोंगटार्न शिनावात्रा को बधाई, दोनों देशों के संबंधों में मज़बूती की कही बात

संबंधित विषय:

Hindi News / world / नेपाल सेना को चाहिए दो हेलीकॉप्टर, अमेरिका करेगा मदद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.