जेफ बेज़ोस के घर के सामने किया प्रदर्शन
अमेज़न वर्कर्स के इस प्रदर्शन से कंपनी के संस्थापक, पूर्व प्रेसिडेंट एंड सीईओ और वर्तमान एग्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन जेफ बेज़ोस (Jeff Bezos) दूर नहीं रह पाए। कई प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को बेज़ोस के न्यूयॉर्क (New York) स्थित पेंटहाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।
Joe Biden से निराश Elon Musk ने कहा – “2024 में कोई समझदार बने अमरीका का राष्ट्रपति”
क्या है विरोध प्रदर्शन की वजह?
अमेज़न वर्कर्स द्वारा किए जा रहे इस विरोध प्रदर्शन की वजह है उन्हें अनुचित सैलरी मिलना और खराब वर्किंग कंडीशंस। 0 से भी ज़्यादा देशों में ब्लैक फ्राइडे के दिन अमेज़न वर्कर्स ने कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल अमेज़न के ऑफिस हो, या वेयरहाउस, वहाँ वर्कर्स से बेहिसाब काम कराया जाता है। साथ ही उन्हें उचित सैलरी भी नहीं दी जाती और उनके साथ रोबोट की तरह व्यवहार किया जाता है। लंबे समय से अमेज़न वर्कर्स इससे नाखुश हैं और समय-समय पर अमेज़न के वर्क कल्चर के खिलाफ अपनी आवाज़ भी उठा चुके हैं।
#MakeAmazonPay
अमेज़न वर्कर्स के इस विरोध प्रदर्शन के लिए सोशल मीडिया पर #MakeAmazonPay ट्रेंड किया जा रहा है। बड़ी तादाद में लोग इस ट्रेंड को सपोर्ट कर रहे हैं। उनकी मांग है कि अमेज़न को अपने वर्कर्स को उचित सैलरी देनी चाहिए और उनके लिए बेहतर वर्किंग कंडीशंस भी उपलब्ध करवानी चाहिए।