scriptAmazon वर्कर्स का दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन, बेहतर सैलरी की मांग | Amazon workers protest on Black Friday, ask for better wages | Patrika News
विदेश

Amazon वर्कर्स का दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन, बेहतर सैलरी की मांग

#MakeAmazonPay: अमेज़न वर्कर्स ने दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी आवाज़ मुखर की। क्या है अमेज़न वर्कर्स के विरोध प्रदर्शन का कारण? आइए जानते हैं।

Nov 26, 2022 / 02:12 pm

Tanay Mishra

amazon_workers_protest.jpg

Amazon workers protesting

दुनिया के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न (Amazon) के खिलाफ कंपनी की ही वर्कर्स ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अमेज़न वर्कर्स ने अपना यह विरोध प्रदर्शन शुक्रवार 25 नवंबर को ब्लैक फ्राइडे (Black Friday) के दिन शुरू किया। इस दिन अमेज़न ही नहीं, कई बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स ग्राहकों को आकर्षक डिस्काउंट्स ऑफर करती हैं। अमेज़न के वर्कर्स के इस विरोध प्रदर्शन में सिर्फ उन्होंने ही नहीं, उनके सपोर्टर्स ने भी इसमें हिस्सा लिया है।


जेफ बेज़ोस के घर के सामने किया प्रदर्शन

अमेज़न वर्कर्स के इस प्रदर्शन से कंपनी के संस्थापक, पूर्व प्रेसिडेंट एंड सीईओ और वर्तमान एग्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन जेफ बेज़ोस (Jeff Bezos) दूर नहीं रह पाए। कई प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को बेज़ोस के न्यूयॉर्क (New York) स्थित पेंटहाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।

https://twitter.com/hashtag/MakeAmazonPay?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

Joe Biden से निराश Elon Musk ने कहा – “2024 में कोई समझदार बने अमरीका का राष्ट्रपति”

क्या है विरोध प्रदर्शन की वजह?

अमेज़न वर्कर्स द्वारा किए जा रहे इस विरोध प्रदर्शन की वजह है उन्हें अनुचित सैलरी मिलना और खराब वर्किंग कंडीशंस। 0 से भी ज़्यादा देशों में ब्लैक फ्राइडे के दिन अमेज़न वर्कर्स ने कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल अमेज़न के ऑफिस हो, या वेयरहाउस, वहाँ वर्कर्स से बेहिसाब काम कराया जाता है। साथ ही उन्हें उचित सैलरी भी नहीं दी जाती और उनके साथ रोबोट की तरह व्यवहार किया जाता है। लंबे समय से अमेज़न वर्कर्स इससे नाखुश हैं और समय-समय पर अमेज़न के वर्क कल्चर के खिलाफ अपनी आवाज़ भी उठा चुके हैं।

#MakeAmazonPay

अमेज़न वर्कर्स के इस विरोध प्रदर्शन के लिए सोशल मीडिया पर #MakeAmazonPay ट्रेंड किया जा रहा है। बड़ी तादाद में लोग इस ट्रेंड को सपोर्ट कर रहे हैं। उनकी मांग है कि अमेज़न को अपने वर्कर्स को उचित सैलरी देनी चाहिए और उनके लिए बेहतर वर्किंग कंडीशंस भी उपलब्ध करवानी चाहिए।

Hindi News / world / Amazon वर्कर्स का दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन, बेहतर सैलरी की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो