बाहर न निकलने की सलाह
अफ्रीकी महाद्वीप (African Continent) में स्थित देश सूडान में पिछले चार दिन से आर्मी और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ के बीच जंग चल रही है। हिंसक माहौल की वजह से देश के कई हिस्सों में लूटपाट की वारदातें भी बढ़ गई है। इस बीच राजधानी खार्तूम में भारतीय दूतावास की तरफ से इस जंग की वजह से फंसे हुए भारतीय नागरिकों के लिए एक और एडवाइज़री जारी की गई है।
एडवाइज़री में सूडान में चल रही हिंसा की वजह से लूटपाट की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए इसने बचने के लिए सभी भारतीय नागरिकों को बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। साथ ही ज़रूरत के सभी सामान को सही से और ज़रूरत के अनुसार ही इस्तेमाल करने की भी सलाह दी गई है, जिससे वो खत्म न हो। भारतीय दूतावास ने एडवाइज़री में भारतीय नागरिकों को बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक सूडान में हिंसक हालात बने रह सकते हैं। ऐसे में उन्होंने भारतीय नागरिकों से अपने पड़ोसियों की मदद लेने और घर पर रहकर सुरक्षित रहने की अपील की गई है।