आतंकी संगठन अल कायदा का प्रमुख आयमान अल जवाहिरी को लेकर रहस्य एक बार फिर गहरा हो गया है। 11 सितंबर 2001 को अमरीका में वल्र्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले की 20वीं बरसी पर आतंकी अल जवाहिरी का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखने के बाद पूरी दुनिया यह सोचने को मजबूर हो गई है कि जवाहिरी सच में अभी जिंदा है या फिर यह उसका फर्जी वीडियो है।
आतंकी संगठन अल कायदा की ओर से 60 मिनट का जो वीडियो डाला गया है, उसका शीर्षक है यरुशलम का यहूदीकरण नहीं होगा। बता दें कि ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद अल जवाहिरी को ही अल कायदा का प्रमुख बनाया गया था। वहीं, आतंकी संगठनों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने वाले खुफिया समूह एसआईटीई (SITE) की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़ें
-पंजशीर में अब भी मौजूद हैं अहमद मसूद, एनआरएफ के समर्थक तालिबानियों से ले रहे लोहा
एसआईटीई की ओर से कहा गया है कि 11 सितंबर 2001 को अमरीका में हुए आतंकी हमले की 20वीं बरसी पर अलकायदा की ओर से वीडियो जारी किया गया है। उसमें आतंकी अल जवाहिरी ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की गई है। हालांकि, इस वीडियो में एक बार भी अल जवाहिरी ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे का जिक्र नहीं किया है। हां, काबुल से अमरीकी सेना की वापसी पर बात जरूर की है। यह भी पढ़ें
-