विदेश

पाकिस्तान की हवा हुई बेहद जहरीली, पंजाब में 1.1 करोड़ बच्चे खतरे में

Pakistan Air Pollution: पाकिस्तान में एयर पॉल्यूशन एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। देश के पंजाब प्रांत की हवा बेहद जहरीली हो गई है और इससे बच्चों के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है।

नई दिल्लीNov 12, 2024 / 12:22 pm

Tanay Mishra

Air pollution in Pakistan

एयर पॉल्यूशन (Air Pollution) दुनियाभर के लिए ही एक बड़ी समस्या है, जो समय के साथ बढ़ती ही जा रही है। कई देशों में एयर पॉल्यूशन की स्थिति काफी गंभीर है जो चिंता की बात भी है। पाकिस्तान (Pakistan) ऐसे ही देशों में से एक है, जहाँ एयर पॉल्यूशन एक चिंतनीय विषय है। देश के कई प्रांतों में हवा का मिज़ाज काफी बिगड़ा हुआ है। पंजाब, जो पाकिस्तान के प्रमुख और सबसे बड़े प्रांतों में से एक है, में स्थिति काफी खराब चल रही है। पंजाब के मुख्य शहर लाहौर (Lahore) में आज सुबह 6 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index – AQI) 1045 दर्ज किया गया, जो बहुत ही ज़्यादा है।

1.1 करोड़ बच्चे खतरे में

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की में एक्यूआई 1045 होना काफी चिंता की बात है। प्रांत की हवा जहरीली हो गई है। लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। सिर्फ लाहौर में ही नहीं, पंजाब के दूसरे जिलों में भी स्थिति खराब चल रही है। इस वजह से पंजाब के 1.1 करोड़ बच्चे खतरे में हैं।

यूनिसेफ ने जताई चिंता

यूनिसेफ (United Nations International Children’s Emergency Fund – UNICEF) ने पंजाब में बढ़ रहे एयर पॉल्यूशन की वजह से 1.1 करोड़ बच्चों के स्वास्थ्य के खतरे में होने पर चिंता जताई है। पाकिस्तान में यूनिसेफ के अधिकारी ने देश की सरकार से पंजाब में एयर पॉल्यूशन की समस्या को गंभीरता से लेने और इसे कम करने के लिए ज़रूरी उपाय करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें

सेना को मिली बड़ी कामयाबी, चाड में मार गिराए बोको हराम के 96 आतंकी



हर उम्र के लोगों के लिए घातक है एयर पॉल्यूशन

पंजाब में एयर पॉल्यूशन इतना बढ़ गया है कि यह सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं, बल्कि हर उम्र के लोगों के लिए घातक है। इससे लोगों में फेफड़ों से संबंधित समस्याएं बढ़ रही हैं। हर दिन कई लोगों को इस वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है। लोगों को बिना ज़रूरत के घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। साथ ही एयर पॉल्यूशन से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें

सऊदी अरब में बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग ‘मुकाब’, जानिए क्या होगा खास

संबंधित विषय:

Hindi News / world / पाकिस्तान की हवा हुई बेहद जहरीली, पंजाब में 1.1 करोड़ बच्चे खतरे में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.