स्थानीय निवासियों के अनुसार, क्यूबा के बे ऑफ पिग्स की खाड़ी के आसपास प्रवासी केकड़े कई बड़े झुंड में शहर की तरफ बढ़ रहे हैं। दो साल की महामारी के बाद यहाँ सब सामान्य हो ही रहा था कि केकड़ों की समस्या ने उनके लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। दो साल के लॉकडाउन के कारण केकड़ों को पूरी आजादी मिल गई। ये कहीं भी आने जाने लगे और प्रजनन करने लगे। नतीजा ये हुआ कि इस देश में इनकी आबादी बेतहाशा बढ़ गई है। बे ऑफ पिग्स इलाके में करोड़ों की संख्या में केकड़े घूम रहे हैं।
एक स्थानीय नागरिक 46 वर्षीय एंजेल इराओला के अनुसार, “पिछले दो वर्षों में ट्रैफ़िक और पर्यटन काफी कम रहे।” क्यूबा के पर्यावरण मंत्रालय के साइंटिस्ट रीनाल्डो संटाना एग्विलर ने कहा कि ‘वैज्ञानिक इस तथ्य का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं ये केकड़े इतनी जल्दी कैसे बाहर निकलने लगे हैं। क्या इसके पीछे कोरोना के कारण इनकी बढ़ती आबादी है? ये समय इनके विस्थापित होने का नहीं है फिर ये क्यों बाहर निकल रहे हैं।’
यह भी पढ़े – खेतों के आसपास मंडरा रहा तेंदुआ,किसानों में खौफ
यह भी पढ़े – खेतों के आसपास मंडरा रहा तेंदुआ,किसानों में खौफ