16 लोगों की हुई मौत, कई घायल
नाइजीरियाई सेना की जम्फारा राज्य के ज़ुर्मी और मारादुन इलाकों में की गई एयरस्ट्राइक में 16 लोग मारे गए। इस हवाई हमले में कई लोग घायल भी हुए। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका है।
कैसे हुई गलती?
पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि नाइजीरियाई सेना से इस तरह की गलती कैसे हो सकती है? दरअसल सेना के पायलट ने गलती से लोकल लोगों की डिफेंस फोर्स को डाकुओं की गैंग समझ लिया था। इसी वजह से पायलट ने हवाई हमले किए।सेना और डाकुओं की गैंग के बीच चल रही है जंग
नाइजीरिया की सेना और डाकुओं की गैंग के बीच इस इलाके में लंबे समय से जंग चल रही है। ये डाकू राज्य में अलग-अलग गाँवों पर हमला करते हैं और कत्लेआम मचाते हैं। इतना ही नहीं, ये डाकू फिरौती के लिए लोगों का किडनैप करने से भी पीछे नहीं हटते। जो लोग डाकुओं का विरोध करते हैं, ये उनके घरों को आग लगा देते हैं। इसी वजह से इन डाकुओं का सफाया करने के लिए सेना ने इनके खिलाफ अभियान चला रखा है। यह भी पढ़ें
Los Angeles Fires: घर बचाने के लिए हर घंटे 1.7 लाख रुपये करने पड़ रहे खर्च, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 24
स्थानीय लोग भी कर रहे हैं कार्रवाई
डाकुओं से परेशान होकर स्थानीय लोग भी सेल्फ डिफेंस में बंदूक लेकर डाकुओं को अपने गाँवों से बाहर खदेड़ने का काम कर रहे हैं। शनिवार को भी डाकुओं ने जम्फारा के डांगेबे गांव पर हमला करके कई जानवरों को लूट लिया था। इसके बाद ज़ुर्मी और मारादुन में स्थानीय लोग डाकुओं को भगा रहे थे और इसी दौरान नाइजीरियाई सेना ने इन्हें डाकू समझ लिया और एयरस्ट्राइक कर दी।मामले की जांच शुरू
नाइजीरिया की एयरफोर्स ने इस मामले की जांच के आदेश देते हुए जांच शुरू कर दी है। नाइजीरियाई एयरफोर्स के अधिकारियों ने यह भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। यह भी पढ़ें