22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इजरायल के समुद्र में मिली 900 साल पुरानी तलवार, पुरातत्त्व विशेषज्ञ करेंगे अध्ययन

- धरोहर : गोताखार की खोज, पुरातत्त्व विशेषज्ञ करेंगे तलवार का अध्ययन।लवार इजरायल में धर्मयुद्ध लडऩे वाले किसी सैनिक की बताई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
इजरायल के समुद्र में मिली 900 साल पुरानी तलवार, पुरातत्त्व विशेषज्ञ करेंगे अध्ययन

इजरायल के समुद्र में मिली 900 साल पुरानी तलवार, पुरातत्त्व विशेषज्ञ करेंगे अध्ययन

तेलअवीव। इजरायल में समुद्र की तलहटी से 900 साल पुरानी तलवार मिली है। इजरायल के प्राचीन वस्तुओं के प्राधिकरण के मुताबिक इसे एक गोताखोर ने देश के उत्तरी तट से खोजा। तलवार इजरायल में धर्मयुद्ध लडऩे वाले किसी सैनिक की बताई जा रही है।

प्राधिकरण ने बताया कि अटलिट का रहने वाला श्लोमी काटजिन कार्मेल तट पर गोताखोरी कर रहा था। उसे समुद्र की तलहटी में तलवार दिखाई दी। उसने घटना का वीडियो भी बनाया। काटजिन ने तलवार राष्ट्रीय कोष विभाग को सौंप दी। बताया जा रहा है कि तलवार पूरी तरह सुरक्षित अवस्था में है। यह जहां मिली, उसके कुछ ही दूर हाइफा बंदरगाह शहर है। विशेषज्ञों के मुताबिक यह शहर कभी समुद्र यात्रा करने वालों के लिए शरणस्थली की तरह था।

ब्लेड एक मीटर का, हैंडल भी विशेष-
पुरातत्त्व अधिकारियों ने बताया कि तलवार दुर्लभ खोज है। समुद्र में इतने वर्ष रहने के कारण इस पर काफी चीजें जम गई हैं। इन्हें साफ किया जाएगा। अध्ययन के बाद तलवार को प्रदर्शित किया जाएगा।