प्रसिद्ध कलाकार था ये शख्स
एक रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला फ्रांस (France) का है और आत्महत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि फ्रांस का नहीं पूरी दुनिया में अपनी कला से पहचान बनाने वाले बेंजामिन वॉटियर (Benjamin Vautier) हैं जिन्हें लोग प्यार से बेन कहते हैं। बेन के परिवार ने बताया है कि बेन की पत्नी एनी वॉटियर (Annie Vautier) की बीते दिन तड़के 3 बजे स्ट्रोक से मौत हो गई थी। जिससे वो सदमे में आ गया था और पत्नी के गम और उसके बिना जीने के बारे में सोच-सोच कर वो पागल से हो गए थे। इसी के चलते पत्नी की मौत के कुछ घंटों बाद ही बेन ने अपने घर पर ही आत्महत्या कर ली। बेन की फैमिली गैलरी के फेसबुक पेज पर साझा किए गए एक बयान में, वॉटियर परिवार ने बेन और उनकी पत्नी एनी के बीच के प्रेम को व्यक्त करते हुए कहा कि ‘हुनरमंद लोग कभी अकेले नहीं रहते।’
दुनिया के कई देशों में कमाया था नाम
बता दें कि 1935 में बेंजामिन वॉटियर काम जन्म फ्रांस में ही हुआ था। उन्होंने आधुनिक चित्रकला में अपना बहुत नाम कमाया। उनकी कला में अक्सर बच्चों की तरह लिखे गए स्लोगन शामिल होते थे, जो दुनिया भर के दर्शकों को रोमांचित करते थे। बेन ने इटली, स्विट्जरलैंड, तुर्की और मिस्र समेत कई देशों में अपनी कला की प्रदर्शनी भी लगाई है जिससे वो पूरी दुनिया में फेमस हो गए थे। आखिरकार 1949 में वो नीस में बस गए, जहाँ उन्होंने कला जगत पर एक अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने 1950 के दशक के आखिरी में रचनात्मक यात्रा शुरू की। वहीं बेन की मौत से पूरी दुनिया में शोक छाया हुआ है। उनकी कला को पसंद करने वाले लोगों ने उनकी मौत पर हैरानी जताई है और उनकी आत्मा को शांति देने की प्रार्थना की है।