विदेश

NRI Special : अमरीका में बढ़े 7 लाख 25 हजार ‘डंकी’, शाहरुख खान तक उठा चुके हैं यह मुददा

गैर दस्तावेजी प्रवासी भारतीयों (latest nri news in hindi) पर आधाारित किंग खान शाहरुख खान (shahrukh khan) की बॉलीवुड फिल्म डंकी ( dunki film) में पंजाब के गरीब बेरोजगार स्किल वर्कर्स ( skill workers) के बिना दस्तावेज के गलत और लंबे रास्तों से विदेश जाने की समस्या बताई गई थी। अब बिना दस्तावेज वाले भारतीय प्रवासी अमरीका (usa news in hindi) जाने के लिए ‘डंकी’ रास्ता अपना रहे हैं।

Mar 12, 2024 / 06:49 pm

M I Zahir

गरीबी और बेरोजगारी के कारण मजबूरन स्किल वर्कर्स के कई मुश्किलें उठाते हुए बगैर दस्तावेज के अवैध तरीके और लंबे रास्तों से विदेशों में जाने की रियल लाइफ समस्या पर आधारित रील लाइफ फिल्म ‘डंकी’में जिस मुददे को उठाया गया था,एक रिपोर्ट के उनकी संख्या में हकीकत में भारी तादाद में इजाफा बताया गया है। जमीनी हकीकत यह है कि दूसरे देशों में पढ़ाई और नौकरी की चाह में बहुत से भारतीय युवा किसी भी कीमत पर विदेश जाना चाहते हैं।
725,000 भारतीय अवैध अप्रवासी
प्यू रिसर्च सेंटर के नए अनुमान के अनुसार, अमरीका( usa news in hindi ) में लगभग 725,000 भारतीय अवैध अप्रवासी (nri news in hindi) हैं – मैक्सिको और अल साल्वाडोर के बाद अनधिकृत अप्रवासियों की तीसरी सबसे बड़ी आबादी है।
NRI Special : ऋषि सुनक के विजन से विकास की नई इबारत लिख रहा नया ब्रिटेन ,ब्रिटिश रॉयल सोसाइटी के फैलो- रॉयल चार्टर ने कही यह बात


गैर-दस्तावेजी भारतीयों की संख्या में 70 प्रतिशत वृद्धि
प्यू रिसर्च सेंटर के 2021 के अनुमान के अनुसार, ये भारतीय संयुक्त राज्य अमरीका में गैर-दस्तावेजी अप्रवासियों का तीसरा सबसे बड़ा समूह बन गए हैं, जो ऐसे भारतीयों की संख्या 725,000 बताते हैं। गौरतलब है कि भारत लैटिन अमरीका के बाहर शीर्ष पांच में एकमात्र देश है, और 2011 के बाद से, संयुक्त राज्य अमरीरिका में गैर-दस्तावेजी भारतीयों की संख्या में 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो सभी राष्ट्रीयताओं की तुलना में सबसे तेज़ वृद्धि है। अमरीकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा के आंकड़े बताते हैं कि 2020 और 2023 के बीच बिना दस्तावेज वाले भारतीय अप्रवासियों की संख्या सबसे तेजी से बढ़ी है।
एजेंट अवैध मार्ग से भेज रहे विदेश
समुद्र के बीच एक ओवरपास पर गाड़ी चला रहे एक आप्रवासन पंजाबी एजेंट के अनुसार इनमें से अधिकतर एजेंटों ने ग्राहकों को अवैध मार्ग से अमरीका भेजने की कोशिश की होगी। उनका कहना है कि उन्होंने खुद 60 ऐसे ग्राहकों को मैक्सिको या कनाडा पहुंचने से पहले विभिन्न देशों के मार्गों से भेजा था, जहां प्रवासी थे।

यह भी पढ़ें

NRI Special : भारतीय अमरीकी मतदाताओं के लिए बाइडन -हैरिस महत्वपूर्ण, व्हाइट हाउस के सलाहकार डॉ.अजय भुटोरिया ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कही यह बात

NRI Special : क्या आप ब्रिटेन की नागरिकता लेना चाहते हैं ? ऐसे प्राप्त कर सकते हैं नागरिकता

संबंधित विषय:

Hindi News / world / NRI Special : अमरीका में बढ़े 7 लाख 25 हजार ‘डंकी’, शाहरुख खान तक उठा चुके हैं यह मुददा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.