EMSC ने कहा कि भूकंप 80 किलोमीटर की गहराई पर था। वहीं, USGS ने कहा कि भूकंप 61 किलोमीटर की गहराई पर आया, जो कि कम आबादी वाले कायनान्तू (Kainantu) शहर से लगभग 67 किलोमीटर दूर है। USGS ने सुनामी की भी चेतावनी जारी की थी, लेकिन बाद में कहा कि खतरा अब टल चुका है। भूकंप के करण किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।
बता दें कि पापुआ न्यू गिनी इंडोनेशिया के पास प्रशांत महासागर क्षेत्र का एक देश है। पापुआ न्यू गिनी ‘रिंग ऑफ फायर’ पर स्थित है। रिंग ऑफ फायर को प्रशांत रिम या सर्कम-पैसिफिक बेल्ट भी कहा जाता है। ये एक ऐसा क्षेत्र है जहां अक्सर सक्रिय ज्वालामुखी और भूकंप रिकॉर्ड किये जाते हैं।
यह भी पढ़ें
यहां हर दिन जमीन में हो रहे धमाके, जांच में जुटे कई वैज्ञानिक
गौरतलब है कि वर्ष 2004 में पड़ोसी देश इंडोनेशिया में 9.1-तीव्रता के भूकंप के कारण भारी सुनामी आई थी और इससे भारत भी प्रभावित हुआ था। भारत में तब इस सुनामी के कारण अंडमान निकोबार सहित पूर्वी तट पर भारी नुकसान हुआ था। सुनामी के कारण 2 लाख 20 हजार से अधिक लोग मारे गए थे, इनमें भी इंडोनेशिया में अकेले मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 70 हजार था।