scriptPapua New Guinea: इस देश में भयंकर भूकंप से दहशत, रिक्टर स्केल पर 7.7 रही तीव्रता | 7.6-magnitude earthquake hits east Papua New Guinea | Patrika News
विदेश

Papua New Guinea: इस देश में भयंकर भूकंप से दहशत, रिक्टर स्केल पर 7.7 रही तीव्रता

Papua New Guinea Earthquake: पड़ोसी देश इंडोनेशिया के पास प्रशांत महासागर क्षेत्र के पास स्थित Papua New Guinea देश में आज भूकंप के भारी झटके महसूस किये गए। फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Sep 11, 2022 / 08:03 am

Mahima Pandey

7.6-magnitude earthquake hits east Papua New Guinea

7.6-magnitude earthquake hits east Papua New Guinea

रविवार को पूर्वी पापुआ न्यू गिनी में आए 7.6 तीव्रता के भूकंप से दहशत फैल गई है। भूकंप के तेज झटकों से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। इस भूकंप के कारण मदांग शहर के पास और इन्लैन्ड की इमारतों को नुकसान पहुंचा है। यूएस जियोलॉजीकल सर्वे (USGS) और यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने भूकंप की जानकारी दी है।

EMSC ने कहा कि भूकंप 80 किलोमीटर की गहराई पर था। वहीं, USGS ने कहा कि भूकंप 61 किलोमीटर की गहराई पर आया, जो कि कम आबादी वाले कायनान्तू (Kainantu) शहर से लगभग 67 किलोमीटर दूर है। USGS ने सुनामी की भी चेतावनी जारी की थी, लेकिन बाद में कहा कि खतरा अब टल चुका है। भूकंप के करण किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।


बता दें कि पापुआ न्यू गिनी इंडोनेशिया के पास प्रशांत महासागर क्षेत्र का एक देश है। पापुआ न्यू गिनी ‘रिंग ऑफ फायर’ पर स्थित है। रिंग ऑफ फायर को प्रशांत रिम या सर्कम-पैसिफिक बेल्ट भी कहा जाता है। ये एक ऐसा क्षेत्र है जहां अक्सर सक्रिय ज्वालामुखी और भूकंप रिकॉर्ड किये जाते हैं।
यह भी पढ़ें

यहां हर दिन जमीन में हो रहे धमाके, जांच में जुटे कई वैज्ञानिक

https://twitter.com/hashtag/sismo?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि वर्ष 2004 में पड़ोसी देश इंडोनेशिया में 9.1-तीव्रता के भूकंप के कारण भारी सुनामी आई थी और इससे भारत भी प्रभावित हुआ था। भारत में तब इस सुनामी के कारण अंडमान निकोबार सहित पूर्वी तट पर भारी नुकसान हुआ था। सुनामी के कारण 2 लाख 20 हजार से अधिक लोग मारे गए थे, इनमें भी इंडोनेशिया में अकेले मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 70 हजार था।

Hindi News / world / Papua New Guinea: इस देश में भयंकर भूकंप से दहशत, रिक्टर स्केल पर 7.7 रही तीव्रता

ट्रेंडिंग वीडियो