Miss Universe 2024: अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में रहने वाली वकील-पत्रकार एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज (Alejandra Marisa Rodriguez) ने 60 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। दुनियाभर की सौंदर्य प्रतियोगिताओं के इतिहास में पहली बार किसी बुजुर्ग महिला ने खिताब जीता है।
नई दिल्ली•Apr 27, 2024 / 10:55 am•
Jyoti Sharma
60 year old Alejandra Marisa Rodriguez won Miss Universe Buenos Aires
Miss Universe 2024: सुंदरता उम्र के बंधन से परे होती है इसका जीत या हार से या आगे बढ़ने और पीछे हटने से कोई लेना-देना नहीं होता। भौतिक सुंदरता को ही सबकुछ मानने वाले इस जमाने में इस कहावत को सच किया है एक 60 साल की महिला ने, जिन्होंने ब्यूनस आयर्स (Miss Buenos Aires) के मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स का खिताब जीतने वाली इस ब्यूटी बिद ब्रेन का नाम है एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज (Alejandra Marisa Rodriguez)। अब वो अर्जेंटीना के लिए मिस यूनिवर्स में हिस्सा लेंगी और अगर इसमें जो जीत जाती हैं तो वे फिर मिस यूनिवर्स 2024 में दुनिया के सामने अर्जेंटीना (Argentina) का प्रतिनिधित्व करेंगी। वो सौंदर्य प्रतियोगिताओं के इतिहास में ताज पहनने वाली पहली बुजुर्ग सुंदरी बन गई हैं।
Hindi News / world / Miss Universe 2024: 60 साल की उम्र में ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत कर रच दिया इतिहास, अब लेंगी मिस यूनिवर्स 2024 कॉन्टेस्ट में हिस्सा