script‘भारतीयों को भूखा-प्यासा रखा, अमेरिका-यूरोप के यात्रियों को मिला भोजन-पानी’, 24 घंटे के बाद कुवैत से मैनचेस्टर रवाना हुए भारतीय | 60 Indians stranded at Kuwait airport leave for Manchester | Patrika News
विदेश

‘भारतीयों को भूखा-प्यासा रखा, अमेरिका-यूरोप के यात्रियों को मिला भोजन-पानी’, 24 घंटे के बाद कुवैत से मैनचेस्टर रवाना हुए भारतीय

Kuwait Flight: रविवार को मुंबई से रात 2.20 बर्जे मैनचेस्टर रवाना हुई फ्लाइट को विमान में आग लगने के बाद कुवैत एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। यात्रियों ने बताया कि विमान के इंजन में आग लगने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी।

नई दिल्लीDec 02, 2024 / 10:26 am

Jyoti Sharma

60 Indians stranded at Kuwait airport leave for Manchester

60 Indians stranded at Kuwait airport leave for Manchester

Kuwait Flight: कुवैत में 24 घंटे से भी ज्यादा समय तक फंसे रहने के बाद 60 भारतीय यात्री मैनचेस्टर के लिए सोमवार सुबह 4 बजकर 34 मिनट (स्थानीय समय) पर रवाना हुए। भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी ये जानकारी दी। बयान में कहा गया कि दूतावास की टीम फ्लाइट के रवाना होने तक जमीन पर थी। X पर एक पोस्ट में भारतीय दूतावास ने कहा कि “मैनचेस्टर के लिए गल्फ एयर की फ्लाइट आखिरकार आज 04:34 बजे रवाना हुई, जिसमें फंसे हुए भारतीय यात्री और अन्य लोग थे। 

‘भारतीयों के साथ हुआ भेदभाव’

बता दें कि रविवार को तकनीकी खराबी के कारण गल्फ एयर की उड़ान को वहां डायवर्ट कर दिए जाने के बाद करीब 60 भारतीय यात्री कुवैत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 24 घंटे से भी ज्यादा समय तक फंसे रहे। यात्रिय़ों ने शिकायत की कि एयरलाइन ने यूरोपीय संघ, ब्रिटेन और अमेरिका के यात्रियों को रहने खाने की सुविधा दी है। लेकिन भारतीय, पाकिस्तानी और अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के पासपोर्ट रखने वालों को कोई सुविधा नहीं दी गई है। फ्लाइट में सवार एक महिला यात्री ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी से उन्होंने लाउंज में घूमने की इजाजत मांगी तो उन्हें मना कर दिया गया। वे 24 घंटे से भी ज्यादा समय तक फंसे रहे। 

भारतीय दूतावास हुआ सक्रिय 

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद कुवैत में भारतीय दूतावास सक्रिय हुआ। दूतावास के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें गल्फ एयर ने बताया कि यात्रियों को दो दिसंबर को सुबह 3.30 बजे रवाना किया जाएगा। हालांकि भारतीय दूतावास के ताजा बयान के अनुसार फ्लाइट को सुबह 04:34 मिनट पर भेजा गया। 

Hindi News / World / ‘भारतीयों को भूखा-प्यासा रखा, अमेरिका-यूरोप के यात्रियों को मिला भोजन-पानी’, 24 घंटे के बाद कुवैत से मैनचेस्टर रवाना हुए भारतीय

ट्रेंडिंग वीडियो