ग्रीस में घुस रहे थे ये पाकिस्तानी
बता दें कि ग्रीस के दक्षिणी द्वीप गावडोस के पास लकड़ी की नाव के पलट जाने से कम से कम पांच पाकिस्तानी प्रवासी डूब गए थे। तटरक्षक बल ने शनिवार को कहा था कि उन्हें क्रेते द्वीप पर भेज दिया गया है। इसके बाद खबर मिली इन पांचों लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने एक बयान में मानव तस्करी की निंदा करते हुए इसे घृणित प्रथा बताया। प्रधानमंत्री शरीफ ने भी नाव पलटने की दुखद घटना में मारे गए पाकिस्तानी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
पिछले साल भी 82 लोगों की हुई थी मौत
द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक शहबाज़ शरीफ ने कहा कि तस्करी करने वाले माफिया झूठे वादे करके पैसे पाने के लिए भ्रामक रणनीति का इस्तेमाल करते हैं जिसमें भोले-भाले पाकिस्तानी नागरिक फंस रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाल कर दूसरे देश जा रहे हैं। इससे पहले 14 जून, 2023 को पाकिस्तान, सीरिया और मिस्र के लगभग 750 लोगों को ले जा रही एक नाव ग्रीस के तट पर खुले समंदर में पलट गई और डूब गई। इसमें 82 लोगों की मौत हो गई थी और 104 लोग बच गए थे।