scriptयूरोप में अवैध तरीके से घुस रहे थे पाकिस्तानी, नाव पलटने से हो गई 5 की मौत  | 5 Pakistanis died after boat capsized when entering Europe illegally | Patrika News
विदेश

यूरोप में अवैध तरीके से घुस रहे थे पाकिस्तानी, नाव पलटने से हो गई 5 की मौत 

Pakistan: पाकिस्तानी नागरिकों की मौत के बाद पाकिस्तान ने अपनी संघीय जांच एजेंसी को मानव तस्करी पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

नई दिल्लीDec 15, 2024 / 03:25 pm

Jyoti Sharma

5 Pakistanis died after boat capsized when entering Europe illegally

5 Pakistanis died after boat capsized when entering Europe illegally

Pakistan: यूरोप में अवैध रूप से नाव से प्रवेश करने के चक्कर में 5 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई है। इसे लेकर पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने संघीय जांच एजेंसी (FIA) को मानव तस्करी नेटवर्क पर देशव्यापी कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दे दिया है। नकवी ने आपराधिक माफियाओं को खत्म को कहा जिन्होंने परिवारों के परिवार तबाह कर दिए हैं। इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) के आदेश पर आंतरिक मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में एक समिति का गठन भी कर दिया गया, ये समिति अब इस केस और इन जैसे मामलों की जांच करेगी। 

ग्रीस में घुस रहे थे ये पाकिस्तानी

बता दें कि ग्रीस के दक्षिणी द्वीप गावडोस के पास लकड़ी की नाव के पलट जाने से कम से कम पांच पाकिस्तानी प्रवासी डूब गए थे। तटरक्षक बल ने शनिवार को कहा था कि उन्हें क्रेते द्वीप पर भेज दिया गया है। इसके बाद खबर मिली इन पांचों लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने एक बयान में मानव तस्करी की निंदा करते हुए इसे घृणित प्रथा बताया। प्रधानमंत्री शरीफ ने भी नाव पलटने की दुखद घटना में मारे गए पाकिस्तानी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

पिछले साल भी 82 लोगों की हुई थी मौत

द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक शहबाज़ शरीफ ने कहा कि तस्करी करने वाले माफिया झूठे वादे करके पैसे पाने के लिए भ्रामक रणनीति का इस्तेमाल करते हैं जिसमें भोले-भाले पाकिस्तानी नागरिक फंस रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाल कर दूसरे देश जा रहे हैं। इससे पहले 14 जून, 2023 को पाकिस्तान, सीरिया और मिस्र के लगभग 750 लोगों को ले जा रही एक नाव ग्रीस के तट पर खुले समंदर में पलट गई और डूब गई। इसमें 82 लोगों की मौत हो गई थी और 104 लोग बच गए थे। 

Hindi News / world / यूरोप में अवैध तरीके से घुस रहे थे पाकिस्तानी, नाव पलटने से हो गई 5 की मौत 

ट्रेंडिंग वीडियो