विदेश

रूस में 4 भारतीय छात्रों की नदी में डूबने से मौत

Tragic Accident: रूस में नदी में डूबने से 4 भारतीय छात्रों की मौत हो गई है।

नई दिल्लीJun 07, 2024 / 05:56 pm

Tanay Mishra

4 Indian students drown in river in Russia

रूस (Russia) में हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर लोगों का दिल दहल उठा। रूस में पढ़ने वाले 4 भारतीय छात्र, जो मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे, नदी में डूब गए। यह घटना रूस के वेलिकी नोवगोरोद (Veliky Novgorod) शहर में घटित हुई। चारों छात्रों की नदी में डूबने की वजह से मौत हो गई। मृतकों में 2 लड़के और 2 लड़कियाँ थी। चारों की मौत वोल्खोव (Volkhov) नदी में डूबने की वजह से हुई।


एक छात्र की बची जान

नदी में 4 नहीं, 5 छात्र थे। दरअसल एक छात्र नदी में फंस गई और अन्य छात्र उसे बचाने के लिए अंदर गए। इस वजह से वो लोग भी डूब गए। हालांकि उनमें से एक को बचा लिया गया। जिस छात्र को बचाया गया है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है सभी की उम्र 18-20 साल थी और वो नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे।

शवों को परिजनों तक पहुंचाया जाएगा

मॉस्को (Moscow) में भारतीय दूतावास की तरफ से चारों छात्रों की मौत पर शोक व्यक्त किया गया है। साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि उनकी तरफ से चारों छात्रों के शवों को उनके परिजनों तक पहुंचाया जाएगा।

यह भी पढ़ें

ताइवान के राष्ट्रपति ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी जीत की बधाई और प्रधानमंत्री ने कहा धन्यवाद तो बौखलाया चीन



संबंधित विषय:

Hindi News / world / रूस में 4 भारतीय छात्रों की नदी में डूबने से मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.