ज़िंदा मिले चारों बच्चे
प्लैन क्रैश के बाद लापता हुए चारों बच्चे मिल गए हैं और वो भी ज़िंदा। प्लेन क्रैश के 17 दिन बाद इन बच्चों को कोलंबिया में एमेज़ॉन के जंगल में ज़िंदा ढूंढ निकाल लिया गया है। इस बात की जानकारी कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो (Gustavo Petro) ने दी और इसे पूरे देश के लिए एक खुशी की बात बताई। चारों बच्चों के प्लेन क्रैश के बाद भी ज़िंदा बचने को चमत्कार बताया जा रहा है।
विदेश मंत्री जयशंकर ने यूरोपीय यूनियन की धमकी का दिया करारा जवाब
सर्च ऑपरेशन में मिली कामयाबी कोलंबिया के जंगल में चारों बच्चों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया था जिसमें अब कामयाबी मिली है। ज़िंदा मिले चारों बच्चों की उम्र 4, 9, 13 साल के साथ एक 11 महीने का शिशु भी है। चारों बच्चों को दक्षिणी कैक्वेटा (Southern Caqueta) के जंगल में पाया गया है जहाँ ये भटक रहे थे। इस सर्च ऑपरेशन के लिए 100 से ज़्यादा सैनिकों के साथ स्निफर डॉग्स का भी इस्तेमाल किया गया।
प्लेन क्रैश में बच्चों की माँ की हुई मौत
1 मई को कोलंबिया के एमेज़ॉन फॉरेस्ट में हुए प्लेन क्रैश में जिन 3 लोगों की मौत हुई थी, उनमें से एक इन बच्चों की माँ थी। साथ ही एक अन्य शख्स के साथ ही इस प्लेन क्रैश में पायलट की भी मौत हो गई थी।