विदेश

पाकिस्तान में चुनाव से पहले इमरान खान को एक और झटका, पीटीआई के 39 कार्यकर्ता गिरफ्तार

Another Action Against Imran Khan’s PTI: पाकिस्तान में चुनाव में कुछ दिन ही बाकी हैं। हाल ही में इमरान खान को एक और झटका लगा है।

Feb 02, 2024 / 03:33 pm

Tanay Mishra

PTI workers arrested

पाकिस्तान (Pakistan) में 8 फरवरी को चुनाव होने वाले वाले हैं। चुनाव में अब कुछ दिन ही बाकी है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियाँ जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं। सभी राजनीतिक पार्टियाँ चुनाव में जीत के लिए जमकर प्रचार कर रही हैं। पाकिस्तान के कई दिग्गज नेता भी चुनावी मैदान में हैं। हालांकि चुनाव से पहले देश के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) का जेल से बाहर आना लगभग नामुमकिन सा हो गया है। पाकिस्तान की दो अलग-अलग निचली अदालतों ने इमरान को हाल ही में दोहरे झटके दिए हैं। साइफर मामले में इमरान को 10 साल और तोशाखाना मामले में इमरान को 14 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई है। हालांकि इमरान इन फैसलों के खिलाफ हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जा सकते है। इसी बीच इमरान को एक और झटका लगा है। यह झटका उनकी पार्टी पीटीआई (PTI) से जुड़ा है।


पीटीआई के 39 कार्यकर्ता गिरफ्तार

चुनाव से पहले सभी पार्टियों के कार्यकर्ता भी चुनावी प्रचार और अन्य गतिविधियों में लगे हुए हैं। इसी बीच कराची में पुलिस ने इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के 39 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

किस वजह से किया गया गिरफ्तार?

पाकिस्तान में पुलिस ने एक रैली के दौरान पीटीआई के कार्यकर्ताओं पर हिंसा का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार इन कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर हमला किया और साथ ही सरकारी वाहनों पर भी। इसी वजह से पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

तीन दिन में पीटीआई के 72 कार्यकर्ता गिरफ्तार

चुनाव से पहले पाकिस्तान में कानून प्रवर्तन एजेंसियों और पुलिस ने पीटीआई के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई तेज़ कर दी है। इसके चलते पिछले तीन दिन में पीटीआई के 72 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें

अमेरिका में विमान हादसा, ट्रेलर पार्क में क्रैश होने से कई लोगों की मौत



Hindi News / World / पाकिस्तान में चुनाव से पहले इमरान खान को एक और झटका, पीटीआई के 39 कार्यकर्ता गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.