विदेश

Murder: एक टीवी शो देखने की सजा मौत,30 छात्रों की बेरहमी से हत्या

Murder: इन बच्चों का कुसूर बस इतना था कि इन्होंने दूसरे देश का टीवी शो देखा था। यहां टीवी शो देखने पर 30 छात्रों की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

नई दिल्लीJul 15, 2024 / 12:20 pm

M I Zahir

Korean-Students

Murder: उत्तर कोरिया ने कथित तौर पर 30 नाबालिग छात्रों की सामूहिक रूप से हत्या कर दी, क्योंकि उन्होंने दक्षिण कोरिया का टीवी शो देखा था।

सार्वजनिक रूप से गोली मारी

दक्षिण कोरिया के दैनिक समाचार पत्र ‘जोंगआंग डेली’ के मुताबिक उत्तर कोरियाई अधिकारियों ने पिछले हफ्ते माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को सार्वजनिक रूप से गोली मारी।

पुष्टि करने से इनकार

छात्रों ने कथित तौर पर यूएसबी पर संग्रहित दक्षिण कोरियाई नाटक देखे थे। इन यूएसबी को कथित तौर पर पिछले महीने सिओल से गुब्बारों के जरिए उत्तर कोरिया भेजा गया था। दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने रिपोर्ट की पुष्टि करने से इनकार कर दिया।

कठोर दंड देते

उत्तर कोरियाई अधिकारी ‘प्रतिक्रियावादी विचारधारा और संस्कृति अस्वीकृति अधिनियम’ सहित तीन कानूनों के आधार पर लोगों को कठोर दंड देते हैं।

ये भी पढ़े: Donald Trump: रिपब्लिकन पार्टी का ही निकला ट्रंप की हत्या की कोशिश करने वाला हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रुक्स
अंतरराष्ट्रीय छात्रों की मेजबानी के मामले में आगे है यह देश, जानिए यहां की अजब-गजब दस खास बातें

संबंधित विषय:

Hindi News / world / Murder: एक टीवी शो देखने की सजा मौत,30 छात्रों की बेरहमी से हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.