कितने रूपये की हुई चोरी?
लॉस एंजेलिस में गार्डावर्ल्ड सिक्योरिटी कंपनी की बिल्डिंग की तिजोरी में सेंध लगाते हुए चोरों ने 30 मिलियन डॉलर्स चुराए हैं। भारतीय करेंसी में इसकी वैल्यू 250 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट के अनुसार चोरों ने छत तोड़कर बिल्डिंग में प्रवेश किया और फिर तिजोरी से रुपये चुराए।
लॉस एंजेलिस शहर की अब तक की सबसे बड़ी चोरी
लॉस एंजेलिस शहर में 1 अप्रैल 2024 को हुई यह चोरी शहर की अब तक की सबसे बड़ी चोरी है। इससे पहले 12 सितंबर 1997 को हुई चोरी लॉस एंजेलिस की सबसे बड़ी चोरी थी। इसमें चोरों ने 18.9 मिलियन डॉलर्स चुरा लिए थे।
मामले की जांच में जुटी पुलिस और एफ़बीआई
इस चोरी की वारदात को किसने अंजाम दिया, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। शहर की पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है, पर मामले की गंभीरता और चोरी की गई राशि के काफी ज़्यादा होने की वजह से एफबीआई (FBI) भी इसकी जांच कर रही है।