सीरिया और इराक ने ये बताया कारण
रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया और इराक के हवाई रास्ते से एक भी प्लेन-जेट उड़ान नहीं भर रहा है। इन तीनों देशों के ऊपर से कोई भी विमान उड़ान नहीं भर रहा है। सीरिया ने कहा कि इज़रायल ने कब्जे वाले गोलान हाइट्स और लेबनान से राजधानी दमिश्क पर हवाई हमले किए, जिसके कारण उन्हें एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय करना पड़ा। सीरिया ईरान के नेतृत्व वाले ‘एक्सिस ऑफ़ रेजिस्टेंस’ का हिस्सा है, जो शिया मिलिशिया और राजनीतिक समूहों का एक समूह है, जो इस क्षेत्र में इज़रायल और अमेरिका के खिलाफ़ है। वहीं इराक का कहना है कि वो अपने हवाई क्षेत्र में नागरिक उड्डयन की सुरक्षा को बनाए रख रहा है। इजरायल के ईरान पर हमलों के बाद उसने अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने का फैसला किया है। ये सुरक्षा कारणों से राज्यों की मानक संचालन प्रक्रियाओं का हिस्सा है, ताकि क्षेत्र में दुश्मन के विमानों की घुसपैठ को रोका जा सके और हवाई रक्षा प्रणालियों के लिए हवाई क्षेत्र में मित्र देश के विमानों की पहचान करना आसान हो सके।