scriptसाउथ सैंडविच आइलैंड्स पर आधे घंटे में तीन भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 4.8, 5.7 और 5.2 की तीव्रता | 3 earthquakes within 30 minutes shake South Sandwich Islands region | Patrika News
विदेश

साउथ सैंडविच आइलैंड्स पर आधे घंटे में तीन भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 4.8, 5.7 और 5.2 की तीव्रता

South Sandwich Islands Region Earthquakes: साउथ सैंडविच आइलैंड्स पर आज आधे घंटे में ही तीन भूकंप आ गए।

Feb 14, 2024 / 01:58 pm

Tanay Mishra

earthquake.jpg

Earthquake in Mexico

दुनियाभर में भूकंप के मामलों में बढ़ोत्तरी होना जगजाहिर है। किसी न किसी जगह पर हर दिन भूकंप के मामले देखे जाते हैं। एक दिन में एक से ज़्यादा भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। पर कुछ मौके ऐसे भी होते हैं जब एक ही जगह पर एक दिन में एक से ज़्यादा भूकंप आ जाते हैं। साउथ सैंडविच आइलैंड्स (South Sandwich Islands) इलाके में आज. बुधवार, 14 फरवरी को ऐसा ही हुआ। साउथ सैंडविच आइलैंड्स इलाके में आज आज आधे घंटे में ही तीन भूकंप आ गए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने भी इन तीनों भूकंपों की पुष्टि की।

पहले भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.8 रही। भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 9 बजकर 46 मिनट पर आया।

दूसरे भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.7 रही। भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 10 बजे आया।

तीसरे भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 रही। भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर आया।


कितनी रही भूकंपों की गहराई?

साउथ सैंडविच आइलैंड्स इलाके में आज आए पहले भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर, दूसरे भूकंप की गहराई 35 किलोमीटर और तीसरे भूकंप की गहराई 22.3 किलोमीटर रही।

earthquake_scale.jpg


नहीं हुआ नुकसान

साउथ सैंडविच आइलैंड्स इलाके में आज आए भूकंपों से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

क्या है साउथ सैंडविच आइलैंड्स?

साउथ सैंडविच आइलैंड्स साउथ अटलांटिक ओशन में वोल्कैनिक आइलैंड्स की एक चेन है जहाँ लोग नहीं रहते।

भूकंप के मामलों में इजाफा है चिंताजनक

दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों में इजाफा चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें

चीन का ‘मिशन अफगानिस्तान’, खदानों पर है ड्रैगन की नज़र



Hindi News / world / साउथ सैंडविच आइलैंड्स पर आधे घंटे में तीन भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 4.8, 5.7 और 5.2 की तीव्रता

ट्रेंडिंग वीडियो