सीरियाई आर्मी बस पर ISIS ने किया हमला
ISIS ने सीरिया में एक और आतंक हमले को अंजाम दिया और एक बार फिर सैनिकों को निशाना बनाया। आधी रात के समय पूर्वी सीरिया के दीर एज़ोर प्रांत में ISIS ने सीरियाई आर्मी की एक बस को निशाना बनाया। ISIS के आतंकियों ने सीरिया की आर्मी की बस, जो सैनिकों से भरी हुई थी, पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
23 सैनिकों की मौत, 10 घायल
ISIS की ताबड़तोड़ फायरिंग का सीरियाई सैनिकों ने जवाब देने की कोशिश की, पर अचानक से हुए इस हमले को सीरियाई आर्मी के सैनिक रोक नहीं सके और न ही वहाँ से भाग निकल सके। इस हमले में 23 सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई। वहीं 10 सीरियाई सैनिक इस हमले में घायल हो गए।
चीन के हेबेई प्रांत में बाढ़ से हाहाकार, अब तक 29 लोगों की मौत
अक्सर होते हैं सैनिकों पर हमले सीरिया में आर्मी और ISIS के बीच काफी समय से संघर्ष चला आ रहा है। आर्मी की कार्रवाई की वजह से ही ISIS ने देश में अपना अधिकार क्षेत्र खो दिया और रेगिस्तानों में बसना पड़ा। ऐसे में ISIS अक्सर ही मौका देखकर सीरियाई आर्मी के सैनिकों को निशाना बनाता है।