विदेश

सोमालिया में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, अल-शबाब के 20 आतंकवादी ढेर

20 al-Shabab militants killed in Somalia : सोमालिया में सेना और आतंकवादियों के बीच एक बार मुठभेड़ हो गई है। इस गोलीबारी में अल-शबाब के 20 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया।

Oct 09, 2023 / 10:07 pm

Shaitan Prajapat

20 al-Shabab militants killed in Somalia : सोमालिया में सेना और आतंकवादियों के बीच एक बार मुठभेड़ हो गई है। इस गोलीबारी में अल—शबाब के 20 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया। सोमालिया की राष्ट्रीय सेना की विशिष्ट सेनाओं ने अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के सहयोग से मध्य सोमालिया के दक्षिणी मुदुग क्षेत्र में रात भर के अभियान में अल-शबाब के 20 आतंकवादियों को मार गिराया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूचना, संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि अभियान ने शबेलो जंगल में अल-शबाब आतंकवादियों को उनके ठिकाने पर निशाना बनाया।

युद्ध वैगनों, सैन्य खेप, भोजन, दवा को नष्ट करना करने का उद्देश्य

मंत्रालय ने सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में जारी एक बयान में कहा कि संयुक्त बलों का उद्देश्य आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए गए युद्ध वैगनों, सैन्य खेप, भोजन, दवा को नष्ट करना और उनके नेटवर्क को निष्क्रिय करना था, जो पूरी तरह से नष्ट हो गए। मंत्रालय ने कहा कि सैनिकों ने पिछले हफ्ते 100 से अधिक अल-शबाब आतंकवादियों को मार गिराया। अल-शबाब ने सरकारी बलों के नवीनतम हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की।

यह भी पढ़ें

Israel vs Hamas: इजरायल के पूर्व PM हमास के खिलाफ सैनिकों के साथ मोर्चे पर, अब तक एक लाख विस्थापित, 1200 की मौत



यह भी पढ़ें

काले धन के खिलाफ लड़ाई में भारत को बड़ी सफलता, स्विस बैंक ने जारी की खातों और अकाउंट बैलेंस की नई जानकारी

Hindi News / World / सोमालिया में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, अल-शबाब के 20 आतंकवादी ढेर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.