scriptलंदन में चीन के लिए जासूसी के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार | 2 people arrested in London on charges of spying for China | Patrika News
विदेश

लंदन में चीन के लिए जासूसी के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार

यूके में सोमवार को 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनका चीन से कनेक्शन बताया जा रहा है। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीApr 23, 2024 / 11:47 am

Tanay Mishra

London Police

London Police

दूसरे देशों की खुफिया जानकारी चुराने के लिए चीन (China) हमेशा ही कोशिश करता रहता है। इसके लिए चीन अलग-अलग तरीकों करता है । समय-समय पर चीन की इस तरह के हथकंडों का पर्दाफाश भी होता है। सोमवार को जर्मनी (Germany) में चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इसके कुछ देर बाद ही इसी तरह का एक और मामला सामने आया। सोमवार को ही यूके (UK) में भी चीन के लिए जासूसी के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।



लंदन पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंग्लैंड (England) के लंदन (London) शहर की पुलिस ने सोमवार को दो लोगों को चीन के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान भी हो गई है। एक आरोपी का नाम क्रिस्टोफर बैरी (Christopher Berry) है और दूसरे का क्रिस्टोफर कैश (Christoper Cash) है।

शुक्रवार को कोर्ट में होगी पेशी

लंदन की पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों जासूसों को शुक्रवार को लंदन के कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यूके और चीन के संबंधों में आ सकती है खटास

यूके में जासूसी के लिए चीन की इस हरकत से दोनों देशों के संबंधों में खटास आ सकती है। चीन की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Hindi News / world / लंदन में चीन के लिए जासूसी के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो