scriptपाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों में मुठभेड़, दो सैनिकों और आतंकियों की मौत | 2 Pakistani soldiers and 2 terrorists killed in clash | Patrika News
विदेश

पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों में मुठभेड़, दो सैनिकों और आतंकियों की मौत

Clash Between Pakistani Army And Terrorists: पाकिस्तान में बीती रात दो अलग-अलग जगहों पर सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के मामले सामने आए हैं।

Oct 17, 2023 / 05:10 pm

Tanay Mishra

pakistani_soldiers_and_ttp_terrorists.jpg

Clash between Pakistani army and terrorists

पाकिस्तान को लंबे समय से ऐसे देश के रूप में जाना जाता रहा है जो आतंकवाद को पनाह देता है। दुनियाभर में कई जगहों पर आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश पाकिस्तान में ही रची जाती रही है। पर लंबे समय से दुनिया के कई देशों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाला पाकिस्तान अब खुद भी आतंकवाद से अछूता नहीं है। पाकिस्तान में पिछले करीब दो साल में आतंकी गतिविधियों में काफी इजाफा देखने को मिला है। देश में समय-समय पर आतंकी हमलों के मामले सामने आते हैं। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमलों के सबसे ज़्यादा मामले देखने को मिलते हैं। पिछली रात ऐसे ही दो मामले देखने को मिले जब पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई।


दोनों मुठभेड़ों में 1-1 सैनिक और आतंकी की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार की रात सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दो मामले देखने को मिले। पहला मामला दक्षिणी वजिरिस्तान जिले के असमां मुंजा इलाके में देखने को मिला। सेना की एक टुकड़ी और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक सैनिक की मौत हो गई। साथ ही इस मुठभेड़ में एक आतंकी भी मारा गया। एक अन्य आतंकी इस मुठभेड़ में घायल हो गया।

मुठभेड़ का दूसरा मामला उत्तरी वजिरिस्तान के मिरान शाह इलाके में देखने को मिला। सेना की एक टुकड़ी और आतंकियों के बीच गोलीबारी में 1 सैनिक और 1 आतंकी की मौत हो गई।


किस पर है शक?

पाकिस्तान में सोमवार की रात को उत्तरी और दक्षिणी वजिरिस्तान में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ की ज़िम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली। हालांकि इसका शक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) पर है, क्योंकि पाकिस्तान में होने वाली ज़्यादातर आतंकी गतिविधियों में टीटीपी की हो भूमिका होती है।

Hindi News / world / पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों में मुठभेड़, दो सैनिकों और आतंकियों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो