विदेश

अमेरिका में शूटआउट का एक और मामला, टैम्पा में 2 लोगों की मौत और 18 घायल

Another Shooting Incident In America: अमेरिका में समय-समय पर गन वॉयलेंस/गोलीबारी के मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही में इसी तरह का एक और मामला सामने आया है।

Oct 30, 2023 / 11:43 am

Tanay Mishra

Tampa shooting

अमेरिका (United States of America) में गन वॉयलेंस (बंदूक की वजह से हिंसा) की समस्या कोई छोटी-मोटी नहीं, बल्कि काफी गंभीर समस्या है। गन वॉयलेंस की यह समस्या अमेरिका में लंबे समय से चली आ रही है, यह कोई नई समस्या नहीं है। आए दिन अमेरिका में मास शूटिंग (बड़े लेवल पर गोलीबारी) की घटनाएं घटित होती रहती हैं। अमेरिका में गन वॉयलेंस के कहर से पब्लिक प्लेस हो या फिर प्राइवेट प्लेस, कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है। अब अमेरिका में गन वॉयलेंस का एक और मामला सामने आया है। यह मामला फ्लोरिडा (Florida) राज्य के टैम्पा (Tampa) शहर में घटित हुआ है।


2 गुटों में लड़ाई

टैम्पा में रविवार जल्द सुबह दो गुटों के बीच किसी बात पर बहस शुरू हो गई। दोनों गुटों के बीच की बहस जल्द कुछ ही देर में हिंसक हो गई और दोनों गुटों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। यह मामला सुबह 3 बजे से पहले का है। घटना ऐसी स्ट्रीट में हुई जहाँ कई क्लब्स और रेस्टोरेंट्स हैं और उस समय कई लोग वहाँ मौजूद थे। अचानक गोलीबारी से अफरातफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और सुरक्षित स्थानों पर छिपने लगे।

2 लोगों की मौत और 18 घायल

टैम्पा में हुई इस गोलीबारी की घटना में 2 लोगों की मौत हो गई ओर 18 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

https://twitter.com/NewsHour/status/1718666488167715241?ref_src=twsrc%5Etfw


एक शूटर ने किया खुद को पुलिस के हवाले

पुलिस को जल्द सुबह करीब 3 बजे शूटिंग की घटना की जानकारी मिली और वो कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई। इस घटना के कुछ समय बाद ही गोलीबारी के एक आरोपी खुद को पुलिस के हवाल करते हुए सरेंडर कर दिया। पुलिस का मानना है कि इस घटना के पीछे एक और आरोपी है, जिसकी तलाश अभी जारी है। साथ ही गिरफ्त में आए आरोपी से भी पूछताछ चल रही है जिससे इस पूरे मामले को सही से समझा जा सके।

गन वॉयलेंस में नहीं हो रही कमी

गन वॉयलेंस अमेरिका में पिछले कुछ समय से नहीं, बल्कि लंबे समय से एक बड़ी समस्या रही है। अमेरिका में गन खरीदना उतना ही आसान है जितना भारत में सब्जी खरीदना। एक छोटा बच्चा भी अमेरिका में गन खरीद सकता है और वहाँ गन की खरीद पर कोई सख्त कानून नहीं है। ऐसे में अमेरिका में गन वॉयलेंस की वजह से हर साल बड़ी संख्या में लोगों की जान जाती हैं और इन मामलों में किसी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिल रही।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान में अलग-अलग घटनाओं में एक आतंकवादी और दो सैनिकों की मौत

संबंधित विषय:

Hindi News / world / अमेरिका में शूटआउट का एक और मामला, टैम्पा में 2 लोगों की मौत और 18 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.